` नीतीश के इस्तीफे के बाद लालू के बदले तेवर, कहा नीतीश पर है हत्या का केस
Latest News


नीतीश के इस्तीफे के बाद लालू के बदले तेवर, कहा नीतीश पर है हत्या का केस

After the resignation of Nitish Kumar, instead of Laloo, said Nitish is the case of murder share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद तेवर बदल गए है। लालू ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बीजेपी से मामला पहले से ही सेट था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बीजेपी से तलाक हुआ था तब कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे । उस समय कहा था कि भाजपा मुक्त भारत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कल शाम उनसे बात हुई थी कहा था कि कोई परेशानी हुई तो उसे मिल बैठकर निपटाएंगे। जो आरोप लगा है कि उस पर स्पष्टीकरण दें। लेकिन हड़बड़ी नहीं है। बिहार के जदयू के प्रवक्ता थाने की तरह बात कर रहे हैं, जो भी कहना होगा पब्लिक  में कहेंगे। लालू ने कहा कि नीतीश को मालूम हो गया है कि उनके खिलाफ 302 के तहत मर्डर एक्ट का मामला दर्ज है। 1991 का आर्म्स एक्ट का मामला है। लालू ने कहा कि पंडारक थाना कांड 16 11 1991 में मामला दर्ज है। लालू ने कहा कि भ्रष्टाचार से बड़ा है अत्याचार है। उन्होंने कहा कि ये जीरो टालरेंस वाले मुख्यमंत्री मेरे छोटे भाई की हकीकत है। नीतीश ने प्रोसीडिंग पर स्टे लगवा दिया। उस जज को प्रताड़ित किया गया। यह केस पटना हाई कोर्ट में जीवित है। जस्टिल त्रिपाठी के कोर्ट में तारीख लगती है। लालू ने कहा कि ये मिले हुए हैं भाजपा आरएसएस से  क्या सेटिंग है। नीतीश के इस्तीफे के बाद मोदी ने तुरंत ट्वीट कर दिया। पत्रकार ने पूछा क्या भाजपा से समर्थन लेगें तो नहीं बोले। राज्य हित में निर्णय लेंगे। जाने से पहले हमको प्रणाम किया। ये काम मत करो। पांच साल के लिए जनता ने आदेश दिया है। बोले हमसे नहीं चलेगा। नीतीश से अपील है आपके मन में सांप्रदायिक ताकतों का असर नहीं रहा है या तो आप चलाने योग्य नहीं रहे तो अपना कुर्ता साफ करें। सब नया नेता चुनकर नई सरकार बनाएं। लेकिन आपका सौदा हो गया। बीजेपी को हराकर आए थे। राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा को वोट दिया। नोटबंदी का समर्थन किया। हमने उसे जस्टीफाई किया।

After the resignation of Nitish Kumar, instead of Laloo, said Nitish is the case of murder

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी