` नीरव मोदी के घर पर ED और सीबीआई का छापा

नीरव मोदी के घर पर ED और सीबीआई का छापा

ED and CBI raid at Nirav Modi house share via Whatsapp


ED and CBI raid at Nirav Modi house

 टीम को छापे दौरान 10 करोड़ की अंगूठी और 1.40 करोड़ की घड़ी

मुंबईः
ईडी और सी.बी.आई. की संयुक्त टीम ने  पंजाब नैशनल बैंक में करोड़ों का घोटाला करने वाले नीरव मोदी के मुंबई घर पर छापा मारा है।  इस छापे के दौरान 26 करोड़ रुपए की ज्वैलरी, घड़ियां और पेंटिंग जब्त की गई हैं। जिसमें 10 करोड़ की एक अंगूठी,10 करोड़ की पेटिंग्स बरामद की गई हैं। इस मामले में सी.बी.आई. की एक टीम के साथ गुरुवार को नीरव के मुंबई स्थित घर ‘समुद्र महल’ पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी शनिवार की सुबह तक जारी रही। इस दौरान 15 करोड़ रुपए की एंटीक ज्वैलरी, 1.40 करोड़ रुपए कीमत की महंगी घड़ियां जब्त की गईं। इनमें जाने-माने चित्रकार एम एफ हुसैन, के के हिब्बर, अमृता शेरगिल की पेंटिंग्स भी शामिल थीं।

251 प्रॉपर्टीज पर पड़ चुके हैं छापे
जांच एजेंसी ने 13,540 करोड़ रुपए के फ्रॉड में डायमंड ज्वैलरी और उनके चाचा गीतांजलि ग्रुप के मेहुल चौकसी के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की है। अभी तक ईडी देश भर में 251 प्रॉपर्टीज पर छापेमारी कर चुका है और डायमंड, गोल्ड, प्रेसियस व सेमी प्रेसियस स्टोन, मोती जब्त किए गए हैं।

7638 करोड़ रुपए अचल संपत्तियां हो चुकी हैं अटैच
ईडी ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप से संबंधित लगभग 7,638 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां भी अटैच कर चुका है। चौकसी, नीरव मोदी और उनकी फैमिली पीएनबी द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के लगभग एक महीने पहले विदेश चली गई थी।

ED and CBI raid at Nirav Modi house

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post