` नीले कार्ड से हटेगी बादल व उसके दमाद की फोटो
Latest News


नीले कार्ड से हटेगी बादल व उसके दमाद की फोटो

Blue card will erase the cloud and its picture of a carcass share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, लुधियाना:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य की आवाम को सरकारी राशन डिपुओं पर सस्ती आटा-दाल योजना के साथ-साथ सत्ता में आने पर गरीब परिवारों को डिपुओं पर सस्ती दरों पर चीनी, घी व चायपत्ती देने का सपना दिखाया है। अब सीधे लफ्जों में कहा जाए तो गरीबों के चूल्हों से कैप्टन सरकार की चीनी, घी व चायपत्ती के उबाले की खुशबू अभी तक नहीं उठी है। दो माह के शासनकाल के बाद भी कांग्रेस अभी तक डिपो पर लोगों के लिए उक्त सुविधाएं नहीं उपलब्ध करवा सकी है। अब समाचार यह भी है कि कैप्टन सरकार पंजाबभर में पहले से बने हुए करीब 35 लाख से ऊपर नीले कार्डों पर लगी पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री (बादल के दामाद) आदेश प्रताप सिंह कैरों की फोटो भी हटाने के मूड में है।

Blue card will erase the cloud and its picture of a carcass

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी