इंडिया न्यूज सेंटर, सिलीगुड़ीः भारतीय महिला फुटबॉल टीम नेपाल को 3.1 से हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई. ब्रेक तक भारत ने 1. 0 से बढत बना ली थी। भारत के लिये कमला देवी (45वां मिनट), इंदुमती (58वां) और सस्मिता मलिक (83वां) ने गोल किए। नेपाल के लिये एकमात्र गोल 75वें मिनट में सबित्रा भंडारी ने दागा। पहले हाफ में भारत का दबदबा रहा हालांकि दूसरे हाफ में नेपाल ने वापसी की कोशिश की. भारतीय कोच साजिद दर ने इस जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताया। उन्होंने कहा ,‘‘ किसी एक खिलाड़ी को श्रेय देना कठिन है। गोलकीपर से लेकर डिफेंडर, मिडफील्डर और स्ट्राइकर सभी ने अपनी भूमिका निभाई।