` नेपाल में फंसे कैलाश मानसरोवर गए भारतीय

नेपाल में फंसे कैलाश मानसरोवर गए भारतीय

Indians trapped in Nepal, Kailash Mansarovar share via Whatsapp

झाबुआ/इंदौर।  कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर पहुंचे करीब 1300 भारतीय खराब हुए मौसम की चपेट में आ चुके हैं। सभी यात्री नेपाल के सिमिकोट में फंस चुके हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश के करीब 100 श्रद्धालुओं के साथ फंसे देवेन्द्र पटेल व रविश मंत्री ने पीएम मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है। चार दिन बाद मौसम कुछ साफ हुआ तो हेलिकॉप्टर उड़ने लगे। हालात का फायदा उठाते हुए उन्होंने मनमाना किराया वसूला। ढाई लाख रुपए देकर दोनों नेपालगंज तक पहुंचे। देवेंद्र और रवीश 13 जून को निकले थे। उन्होंने यात्रा के लिए नेपालगंज-सिमिकोट-हिलसा वाले रास्ते को चुना। 19 जून को यात्रा पूरी कर वे सिमिकोट पहुंचे, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया। लगभग 1400 भारतीय वहां फंस गए। टूर ऑपरेटर भी उन्हें छोड़कर चले गए। मुश्किल हालात देख रविश ने मदद के लिए पीएम-सीएम से लेकर तमाम लोगों को ट्वीट किया, लेकिन निराशा ही हाथ लगी।

Indians trapped in Nepal, Kailash Mansarovar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post