` नेशनल गतका एसोसिएशन द्वारा पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय गतका कोचिंग कैंप 14 से जालंधर में
Latest News


नेशनल गतका एसोसिएशन द्वारा पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय गतका कोचिंग कैंप 14 से जालंधर में

NGAI to organise five days Gatka coaching camp at Jalandhar from Sept 14 share via Whatsapp

NGAI to organise five days Gatka coaching camp at Jalandhar from Sept 14


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर :
  खिलाडिय़ों और रैफ़रियों को गतका खेल के नियमों और तकनीकों से अवगत करवाने के लिए नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकैडमी द्वारा 14 सित बर से 18 सित बर तक संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी, जि़ला जालंधर में पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय गतका कोचिंग कैंप गतका एसोसिएशन पंजाब के सहयोग से लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान स. हरजीत सिंह ग्रेवाल स्टेट अवॉर्डी ने बताया कि ख़ासकर रैफ़रियों के लिए आयोजित होने वाले इस कैंप के दौरान जंगजू कला के माहिर गतका प्रशिक्षकों द्वारा थ्यूरी और प्रैक्टिकल क्लासें लगाई जाएंगी जिसदौरान उनको गतका खेल के नियमों बारे और टूर्नामैंट करवाने के लिए नियमों मुताबिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कम-से-कम दो साल से गतका खेल रहे और 20 साल से अधिक और 40 तक की उम्र के खिलाड़ी इस सर्टीफि़केशन कैंप में हिस्सा ले सकते हैं। गतका प्रोमोटर ग्रेवाल ने बताया कि इस पाठ्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सर्टीफिकेट और टी-शर्टें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस विशेष पाठ्यक्रम का मु य उद्देश्य गतका एसोसिएशन की गतिविधियों को उत्साहित करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में गतका प्रशिक्षण कैंपों की लड़ी शुरू करना है जिससे वह मार्शल आर्ट गत्तके को खेल के तौर पर अपनाकर अपनी आत्मरक्षा लिए जागरूक हो सकें।



 

NGAI to organise five days Gatka coaching camp at Jalandhar from Sept 14

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी