इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन के दोहरीकरण कार्य के एक भाग के तौर पर अधीनपुर, मुसाफिरखाना व शिवनगर स्टेशनों पर 26 सितंबर से तीस सितंबर तक नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कार्य के दौरान इस सेक्शन पर चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनें निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। यह जानकारी पीआरआई संतोष कुमार ने दी। प्रभावित ट्रेनों की सूची इस प्रकार है।