` नॉन टीचिंग इंप्लाइज यूनियन की तरफ से DAV कॉलेज में धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला

नॉन टीचिंग इंप्लाइज यूनियन की तरफ से DAV कॉलेज में धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला

Demonstration of DAV College on behalf of Non Teaching Employees Union, share via Whatsapp

सुमेश शर्मा,जालंधरःप्राइवेट क्लासेज नॉन टीचिंग इंप्लाइज यूनियन पंजाब के आवाहन पर डीएवी कॉलेज जालंधर में पंजाब सरकार द्वारा नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगे न मानने के विरोध में कॉलेज के प्रिंसिपल के दफ्तर के सामने आज सुबह धरना प्रदर्शन किया गया है।यूनियन के प्रधान अरविंद शर्मा और  सेक्रेटरी रविन्द्र कालिया ने कहा कि पंजाब सरकार पिछले लंबे समय से नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को टालती आ रही है ।

यूनियन हैयूनियन की मांग
 
संशोधित ग्रेड पे की नोटिफिकेशन जारी करना

बढ़ी दर के मुताबिक हाउस रेंट और मेडिकल भत्ता का नोटिफिकेशन जारी करना
 
DA की बकाया राशि जो बढ़े वर्षों से पेंडिंग पड़ी है उसके लिए नोटिफिकेशन जारी करना

 नॉन टीचिंग कर्मचारियों की पेंशन लागू करना

नई भर्ती पर पाबंदी को हटाना 5 परसेंट अंतरिम राहत

 इन मांगों को लेकर नॉन टीचिंग स्टाफ यूनियन की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन में दीपक आनंद, रजनी ठाकुर, सनी, शबनम ,भावना ,संध्या परमार, रामदेव, रामचंद्र ,प्रवीण अरोड़ा, अरुण पराशर ,विजय कुमार ,संसार ,नरेंद्र खुल्लर ,आनंद कौशल ,मनोज कुमार व अन्य नॉन टीचिंग कर्मचारी उपस्थित रहे

Demonstration of DAV College on behalf of Non Teaching Employees Union,

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post