` नॉन मैडीकल में दिलचस्पी दिखा रहे छात्र

नॉन मैडीकल में दिलचस्पी दिखा रहे छात्र

Students showing interest in non-medical share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़।
सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रोस्पैक्टस लेने व फार्म जमा करवाने की प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है। शहर के आठ स्कूलों एडमिशन के लिए जमा आवेदन से सामने आया है कि इस बार नॉन मैडीकल के प्रति स्टूडैंट्स में काफी दिलचस्पी है। इस बार 11वीं में एडमिशन के लिए 17604 छात्रों ने अप्लाई किया है। इसमें से 40 प्रतिशत ने नॉन मैडीकल के लिए अप्लाई किया है। गौरतलब है कि 11वीं में एडमिशन के लिए कुल 39 स्कूल हैं, जिनमें से 18 में ही साइंस स्ट्रीम है। वहीं एडमिशन प्रक्रिया के अंतिम दो दिनों में मैडीकल स्ट्रीम में दाखिला लेने वालों में काफी वृद्धि हुई है। इस बार 11वीं में एडमिशन लेने वाले अधिकतर छात्रों ने नॉन मैडीकल के लिए अप्लाई किया है। जिन छात्रों ने नॉन मैडीकल के लिए अप्लाई किया है, उन्होंने शहर के टॉप स्कूलों को ही चुना है। शहर के टॉप स्कूलों में साइंस की कुल 5995 सीटें हैं, जिसमें नॉन मैडीकल व मैडीकल दोनों शामिल हैं। अगर टॉप स्कूलों को छोड़ ओवरऑल बात करें तो साइंस की कुल 11110 सीटें हैं।

Students showing interest in non-medical

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post