` नोटबंदी के बाद 4,807 करोड़ रुपये का काला धन आया सामने
Latest News


नोटबंदी के बाद 4,807 करोड़ रुपये का काला धन आया सामने

4807 crore black money front came after Notbandi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आयकर विभाग ने नोटबंदी के एलान के बाद अपने अभियानों में 4807 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है जबकि देशभर में छापेमारी में 112 करोड़ रुपये मूल्य की नई करंसी जब्त की गई है। विभाग के सूत्रों के अनुसार 5 जनवरी तक कुल 4807.45 करोड़ रुपये की अघोषित आय का विभाग ने पता लगाया है या फिर लोगों ने खुद इसकी जानकारी दी है। सरकार को नोटबंदी लागू कर उम्मीद थी कि 3 लाख करोड़ रुपये का काला धन सिस्टम से बाहर हो जाएगा लेकिन आयकर विभाग 5 जनवरी तक इस आंकड़ें का महज 1.6 फीसदी के कालेधन का पता लगाने में सफल हो पाया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कर अधिकारियों ने विमुद्रीकरण के बाद आयकर कानून के प्रावधानों के तहत कुल 1,138 तलाशी, सर्वे और पूछताछ अभियान चलाए, वहीं टैक्स चोरी और हवाला जैसे कारोबार के आरोपों में विभिन्न लोगों और संस्थाओं को 5,184 नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी अवधि में विभाग ने 609.39 करोड़ रुपये के मूल्य का कैश और ज्वैलरी जब्त किए है। इनमें 112.8 करोड़ रुपये के नए नोट शामिल हैं जो अधिकांश 2,000 रुपये के नोट हैं जबकि ज्वैलरी की कीमत 97.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। आयकर विभाग ने सीबीआई, ईडी आदि एजेंसियों को 526 केस रेफर किए ताकि वे अपने क्षेत्राधिकार के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग, आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्टाचार आदि के मामलों की भी जांच कर सकें।

4807 crore black money front came after Notbandi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी