इंडिया न्यूज सेंटर, अहमदाबाद : देश में पांच सौ और एक हजार के नोट बैन की बदनामी झेल रही भाजपा के लिए राहतभरी खबर है। गुजरात निकाय के उपचुनाव में भाजपा ने 32 में से 23 सीटों पर जीत ली हैं। कांग्रेस के पास 23 सीटें थीं जो घटकर अब 9 रह गई हैं जबकि का ग्राफ आठ सीटों से बढक़र 23 सीटों पर पहुंच गया। सूरत की कनकपुर नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर भाजपा जीती और मात्र 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली। गोंडल तहसील पंचायत में 22 सीटों पर हुए चुनावों में 18 सीटों पर भाजपा जीती और कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही जीत पाई।