इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ: यहां के नौचंदी थाना अन्तर्गत सिंडीकेट बैंक में नो कैश का बोर्ड लगाने को लेकर लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। आक्रोशित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका। रोड जाम और पथराव करने के साथ भडक़े लोगों ने पत्रकारों के साथ हाथापाई तक की। पथराव में सीओ सिविल लाइन डा. अरविंद कुमार घायल हो गए। उनके हाथ से काफी खून निकला।