` नोट बैन होने के कारण शादी वाले घरों में छाया मातम

नोट बैन होने के कारण शादी वाले घरों में छाया मातम

Due to the ban on 500 and 1000 note married households shade weeds share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, गुवाहाटी: कालेधन और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के बाद असम के विभिन्न इलाकों में दो लोगों का दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। गुवाहाटी के कुमारपारा इलाके के निवासी दीनबंधु ने अपनी बेटी की शादी के लिए मंगलवार को जमीन बेचकर यह धनराशि घर में रख ली थी लेकिन रात को 500 और 1000 के नोटों के चलन पर रोक की खबर सुनकर बेहोश हो गया। उसने उसी रात कई एटीएम में पैसे जमा कराने की कोशिश की लेकिन विफल रहा। दीनबंधु के परिवार के सदस्यों के अनुसार वह बहुत परेशान था तथा रात को बिना कुछ खाए सो गया। जब सुबह वह शौचालय के लिए जाने लगा तभी दिल का दौरा पड़ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार बड़े नोटों के बंद होने की घोषणा के बाद शिवसागर जिले के जीतू रहमान को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। रहमान ने अपने भाई की शादी के लिए विभिन्न स्रोतों से तीन लाख रुपए घर में जमा कर रखे थे।

Due to the ban on 500 and 1000 note married households shade weeds

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post