` नोट बैन- रेलवे ने एक दिन में कमाए 24 करोड़

नोट बैन- रेलवे ने एक दिन में कमाए 24 करोड़

The bain Railways earned 24 million a day share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: नोट बैन होने के बाद रेलवे के टिकट काउंटर पर टिकट की बिक्री बढ़ गई है। सरकार की घोषणा के बाद कुछ लोगों ने ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए, तो कुछ लोग छुट्टा कराने के लिए साधारण टिकट लिए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार टिकट खिडक़ी से दोपहर दो बजे तक करीब 50 प्रतिशत से ज्यादा के टिकट लोगों ने बुक कराए। रेलवे बोर्ड के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार हर दिन तकरीबन 16 करोड़ रुपये के टिकट बुक होते हैं, जबकि बुधवार दोपहर तक यह आंकड़ा 24 करोड़ रुपये को पार कर गया। टिकट बुक कराने वालों में यह भी देखने को मिला कि सबसे ज्यादा टिकट बुक एसी के हुए, इनमें भी एसी फस्र्ट व सेकेंड के सबसे अधिक हुए। इतना ही नहीं राजधानी, दुरंतो ट्रेन में फ्लैक्सी रेट व प्रीमियम ट्रेनों की टिकट की भी जमकर बुकिंग हुई।

The bain Railways earned 24 million a day

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post