` नोट बैन- 500 रुपये में ही हो गई चाय-पानी वाली ये शादी

नोट बैन- 500 रुपये में ही हो गई चाय-पानी वाली ये शादी

500 died in the bain These tea-water wedding share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, सूरत: नोटबंदी का सबसे ज्यादा असर शादियों पर पड़ा है। जिन घरों में शादियां हैं वहां पर नोटबंदी के चलते लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं। हालांकि कुछ लोगों ने परेशानी के इस समय में कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लिया है। ऐसा ही एक जुगाड़ सूरत में हुई इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने निकाला और बारात में आए मेहमानों को केवल एक कप चाय पिलाकर विदाई दी। सूरत में हुई इस शादी पर केवल 500 रुपये का खर्च आया। इतने कम खर्चे में हुई अपनी शादी पर दुल्हन दक्षा ने कहा, शुरू में जब मोदीजी ने नोटबंदी की घोषणा की थी तो हम परेशान हो गए थे, क्योंकि हमारी शादी की तारीख पहले से तय हो रखी थी। बाद में स्थिति का सामना करते हुए हमने शान-ओ-शौकत के बिना शादी करने का फैसला लिया। मेहमानों को हमने चाय-पानी पिलाकर उनकी खातिरदारी की। वहीं दूल्हा बने भरत ने कहा, चूंकि हमारी शादी पहले ही तय हो गई थी इसलिए हमने भव्य तरीके से शादी न करने का फैसला किया। इसकी जगह पर हमने चाय-पानी वाली शादी की। आश्चर्य है कि ऐसी मेहमाननवाजी का किसी ने भी विरोध नहीं किया और खुशी-खुशी शादी हो गई।

500 died in the bain These tea-water wedding

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post