` नौजवानों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी रेड क्रास संस्था-जिलाधीश
Latest News


नौजवानों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी रेड क्रास संस्था-जिलाधीश

RED CROSS SOCIETY WOULD EVER ACT AS BEACON TO INSPIRE THE YOUNGSTERS FOR SERVICE OF HUMANITY- DC share via Whatsapp

RED CROSS SOCIETY WOULD EVER ACT AS BEACON TO INSPIRE THE YOUNGSTERS FOR SERVICE OF HUMANITY- DC

 PRESIDES OVER STATE LEVEL FUNCTION TO MARK THE WORLD RED CROSS DAY

विश्व रेड क्रास दिवस के अवसर पर जालंधर में करवाया गया राज्य स्तरीय समागम

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिलाधीश कम प्रधान जिला रेड क्रास सोसायटी जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि रेड क्रास सोसायटी की तरफ से नौजवान को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए अहम भूमिका निभाई जा रही है। विश्व रेड क्रास दिवस से संबंधित रेड क्रास भवन जालंधर में आयोजित समागम के दौरान स5ाा को संबोधन करते हुए जिलाधीश ने कहा कि रेड क्रास की स्थापना पीडित लोगों के ज़2मों पर मरहम लगाने की मुहिम से शुरू हुई और इस की तरफ से विश्व भर में अलग-अलग रंगों,जातियों,धर्मों में बाँटे लोगों को आपसी भाईचारे और प्यार के साथ रहने का संदेश दिया गया। उन्होने कहा कि सभी लोग और विशेष कर नौजवान इस महान संस्था से मार्गदर्शन ले कर लोक कल्याण के लिए आगे आयें। उन्होंने यह भी कहा कि हमें सभी को मानवता के कल्याण और बे9सहारा लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए यतनशील होना चाहिए। उन्होने कहा कि यह बहुत गर्व वाली बात है कि रेड क्रास सोसायटी जालंधर की तरफ से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए बडे यत्न किये जा रहे हैं और स्थानीय वलंटियरों की तरफ से भी सोसायटी को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होने रेड क्रास के सचिव श्री सी.एस.तलवाड़ का जालन्धर में राज्य स्तरीय समागम करवाने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया। अपने संबोधन के दौरान रेड क्रास के सचिव और पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी  सी.एस.तलवाड ने कहा कि रेड क्रास संस्था ने यह साबित किया है कि अकेला-अकेले व्यक्ति की तरफ से समर्पण की भावना से मानवता के कल्याण के लिए किये यत्न समुच्चय मानवता के लिए सहायक होते हैं। उन्होने जिलाधीश जालंधर की लोग समर्थकी सोच का वर्णन करते हुए उन्होने कहा कि पंजाबी भाषा और संस्कृति को प्रफुलित करने के लिए किये जा रहे यत्न सराहनीय हैं। इस अवसर पर जिला कानूनी सेवा अथारटी के सचिव जपईन्दर सिंह ने कहा कि रेड क्रास सोसायटी की तरफ से मानवता की सेवा के लिए किये यत्न प्रशंसनीय हैं। उन्होने कहा कि कानूनी सेवा अथारटी की तरफ से भी ज़रूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करके मानवता की सेवा की जा रही है। इस अवसर पर  अतिरिक्त  डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह की तरफ से आए मेहमानों का धन्यवाद किया गया। इस से पहले जिलाधीश और सी.एस.तलवाड़ की तरफ से खूनदान कैंप का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर डा.भुपिन्दरपाल सिंह, सहायक कमिशनर डा.बलजिन्दर सिंह ढिल्लों, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी वरिन्दर सिंह टिवाना, सचिव रेड क्रास परमजीत सिंह, सहायक डायरैक्टर युवक सेवा कैप्टन इन्द्रजीत सिंह धामी, जिला गाइडैंस काउंसलर सुरजीत लाल, डायरैक्टर रूडसैट जगदीश कुमार, समाज सेविका गुरदेव कौर संघ, परमिन्दर बेरी, वीनूं कंबोज़, रंजना बांसल उपस्थित थे।

RED CROSS SOCIETY WOULD EVER ACT AS BEACON TO INSPIRE THE YOUNGSTERS FOR SERVICE OF HUMANITY- DC

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी