अँाकलैड: गगनचुंबी स्काई टावर पर शानदार आतिशबाजी के साथ स्थानीय लोगो ने वर्ष 2017 का हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया। न्यूजीलैंड वासियों ने इस मौके पर हर्षध्वनी के साथ एक दुसरे को गले मिलकर बधाई दी। हर आयु वर्ग के लोगों ने नववर्ष का जस्न पुरे जोश के साथ मनााया। यहां बता दे कि दुनिया में सबसे पहले नववर्ष का आगाज न्यूजीलैंड से ही होता है। हालांकि भारत में नोटबंदी के कारण नए साल के जस्न में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष लोगों में उत्साह की कमी देखने को मिल सकती है, फिर भी लोग बारह बजने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ताकि अपने रिस्तेदारों, दोस्तों व चाहने वालों को नए साल की सबसे पहले बधाई दे सके। हालांकि संदेशों का आदान प्रदान दो दिन से शुरु हो चुका है।