ब्रासीलिया: ब्राजील में न्यू ईयर के मौके पर आयोजित पार्टी में एक हथियारबंद शख्स ने अलग रह रही अपनी पत्नी और 11 अन्य रिश्तेदारों की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारे ने बाद में खुद को भी गोली मार ली। यह घटना साओ पाउलो से करीब 100 किलोमीटर दूर कैंपिनस में आधी रात को उस वकत हुई, जब लोग नववर्ष का जश्न मना रहे थे। खबरों के अनुसार दंपत्ति हाल ही में अलग हुए थे और मृतकों में उनका आठ वर्षीय बेटा भी शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।