` पंजाबः कैप्टन ने बदला नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग, पावर एंड न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स विभाग की मिली जिम्मेवारी

पंजाबः कैप्टन ने बदला नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग, पावर एंड न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स विभाग की मिली जिम्मेवारी

Punjab: Captain changed Navjot Singh Sidhu's department, founder responsible for Power and New and Renewable Energy Source Department share via Whatsapp

Punjab: Captain changed Navjot Singh Sidhu's department, founder responsible for Power and New and Renewable Energy Source Department



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कैबिनेट में फेरबदल करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग छीन ही लिया है।  अब नई जिम्मेदारी देते हुए सिद्धू को पावर एंड न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का विभाग दिया गया है। इसके अलावा कैप्टन ने सभी राज्य मंत्रियों के विभागों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके अलावा कैप्टन ने सभी राज्य मंत्रियों के विभागों में कुछ बदलाव किए हैं। बता दें कि इससे पहले सिद्धू ने बागी तेवर दिखाते हुए कैबिनेट बैठक में शिरकत नहीं की और बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में हार के लिए मैं अकेला जिम्मेदार नहीं हूं। कैप्टन साहब भी मुझे ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि यह सभी की जिम्मेदारी थी। सिद्धू ने कहा कि मुझे दो सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उन दोनों सीटों पर कांग्रेस जीती। जिन सीटों पर पार्टी नहीं जीती, उसके लिए सिर्फ मुझे जिम्मेदार ठहराना गलत है। मैं पंजाब की जनता को जवाबदेह हूं और उन्हीं को जवाब दूंगा। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पूरा किया है। सिद्धू ने कहा कि पूरी सरकार में सिर्फ मैं अकेला ऐसा हूं, जिस पर उंगली उठ रही है। मेरे विभाग को भी निशाना बनाया जा रहा है। चीजों को सही तरीके से देखने की क्षमता होनी चाहिए। बेहतर होगा कि मेरा फायदा न उठाया जाए। मैं एक कलाकार हूं और जिन्होंने मुझे चुनाव जिताकर सरकार में भेजा, उनको ही जवाब दूंगा।

Punjab: Captain changed Navjot Singh Sidhu's department, founder responsible for Power and New and Renewable Energy Source Department

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post