` पंजाबः कोरोना वायरस से पीजीआई में भर्ती जालंधर निवासी की मौत

पंजाबः कोरोना वायरस से पीजीआई में भर्ती जालंधर निवासी की मौत

Punjab: Jalandhar resident admitted to PGI dies due to corona virus share via Whatsapp

Punjab: Jalandhar resident admitted to PGI dies due to corona virus


पंजाब में कोरोना वायरस से 26 वीं मौत

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
कोराना वायरस जालंधर वालों के लिए अभिशाप बन गया है। आए दिन कोई न कोई केस आता रहता है, सरकार व जालंधर प्रशासन के के भरसक प्रयास के बाद भी प्रतिदिन कोई न कोई केस आ ही रहा है। आज काजी मोहल्ला के रहने वाले नरेश कुमार (29) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। नरेश पीजीआई चंडीगढ़ दाखिल था और उसकी किडनियां पहले से खराब थी। शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है जबकि पंजाब में ये 26वीं मौत है। नरेश कैटरिंग का काम करता था और तीन बहनों का इकलौता भाई था। बताया जा रहा है कि इसका पहले से ही पीजीआई से ईलाज चल रहा था और ये डायलसिस पर था। इसके अलावा बुधवार को जालंधर में कोरोना का एक और मरीज सामने आया है। श्री गुरु नानक मिशन अस्पताल के एक स्टाफ मेंबर को कोरोना हो गया है। उसकी उम्र करीब 56 साल है। अब शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 135 हो गई है।

Punjab: Jalandhar resident admitted to PGI dies due to corona virus

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post