` पंजाबः वित्त मंत्री ने पेश किया 2020-2021 का बजट, सरकारी कर्मियों की स‍ेवानिवृति आयु 60 से 58 साल हुई, किसानों को कई राहत

पंजाबः वित्त मंत्री ने पेश किया 2020-2021 का बजट, सरकारी कर्मियों की स‍ेवानिवृति आयु 60 से 58 साल हुई, किसानों को कई राहत

Punjab: Finance Minister presented budget for 2020-2021, retirement age of government employees increased from 60 to 58 years, many relief to farmers share via Whatsapp

Punjab: Finance Minister presented budget for 2020-2021, retirement age of government employees increased from 60 to 58 years, many relief to farmers


वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पेश किया बजट

विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए राशियों का प्रावधान किए हैं

कृषि- 12526 करोड़ रुपये

शिक्षा- 13092 करोड़ रुपये

स्‍वास्‍थ्‍य- 4675 करोड़ रुपये


सामाजिक न्याय- 901 करोड़ रुपये

ग्रामीण व शहरी के बुनियादी ढांचा – 3830 करोड़ रुपये

सड़क- 2276 करोड़ रुपये

जल आपूर्ति व स्वच्छता- 2029 करोड़ रुपये



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वर्ष 2020-2021 का बजट पेश किया। मनप्रीत बादल ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने राज्‍य में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल से घटा कर 58 साल करने का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पंजाब सरकार के इस कदम से कर्मच‍ारियों में रोष बढ़ने की संभावना है। वित्‍तमंत्री ने कर्मचारियों को इसके साथ ही राहत देने की भी घोषणा की। उन्‍होंने सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्‍ते की बकाया किस्‍त 31 मार्च तक देने की घोषणा की। बजट में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किसानों के लिए भी कई घोषणाएं भी की है। मनप्रीत ने बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं। सरकारी प्राथमिक स्‍कूलों में मुफ्त परिवहन सुविधा देने का भी ऐलान किया गया है। इससे पहले मनप्रीत बादल के आवास के बाहर शिअद विधायकों ने घेरा डाला और इस कारण उनको विधानसभा पहुंचने में देरी हुई।

बजट के प्रमुख बिन्दु

मंडी की फीस 4 फ़ीसदी से घटाकर 1.फीसदी करने का ऐलान

कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष

प्राथमिक स्कूलों में पंजाब सरकार मुफ्त परिवहन देगी

वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का बड़ा ऐलान, डीए की बकाया किस्त 31 मार्च से मिलेगी

पंजाब के वेतन व्यय 25449 करोड़ रुपये से बढ़ कर 27639 करोड़ और पेंशन 10213 से बढ़ कर 12267 करोड़ रुपये हो जाएगा।

पिछली बार से ज्यादा बजट और ज्यादा कर्ज
वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि इस बार का बजट पिछली बार से ज्यादा है। इस बार बजट 154805 के करोड़ रुपये का है। पंजाब के वेतन व्यय 25449 करोड़ रुपये से बढ़ कर 27639 करोड़ और पेंशन व्यय 10213 से बढ़ कर 12267 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस बार कर्मचारियों की सैलरी का बजट 8.68 और पेंशन का 2.11 फीसदी बढ़ा है। किसानों की आमदनी में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फूड खरीद के कारण किसानों की आमदनी 44000 करोड़ रुपये बढ़ी। वित्तमंत्री ने भूमिहीन किसानों और खेतिहर मजदूरों के कर्ज भी माफ करने का ऐलान किया। भूमिहीन किसानों के कर्जमाफी के लिए 520 करोड़ का प्रावधान किया गया। आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मंडी फीस चार से घटा कर एक फीसदी करने का प्रस्ताव है। वित्त मंत्री ने कहा कि पे कमीशन भी इस साल लागू होगा। क्योंकि पंजाब की वित्तीय हालत सुधरी है। पंजाब प्राइमरी सरप्लस स्टेट बन गया है। 2006 के बाद खर्च और आमदीन एक समान हो गई हैं। किसानों को 8275 करोड़ रुपये की फ्री बिजली दी जाएगी। होशियारपुर जेल में अस्पताल बनाया जाएगा। पांच जेलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 132 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। बजट में खेल के लिए 270 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। किसानों की ओवरऑल कर्ज माफी के लिए बजट में 2000 करोड़ का और लवारिस पशुओं के प्रबंधन के लिए बजट में 25 करोड़ का प्रावधान है।

मुफ्त शिक्षा का ऐलान
12वीं कक्षा तक सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार ने 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषण की। अभी तक 8वीं क्लास तक ये सुविधा थी। छात्राओं को 12 तक मुफ्त शिक्षा दी जाती थी। पटियाला में जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन विश्वद्यालय और तरनतारन में श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट लॉ विश्विद्यालय स्थापित किया जाएगा। 19 नई आईटीआई खोलने का ऐलान भी किया गया। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने घोषणा की कि प्राथमिक स्कूलों में पंजाब सरकार मुफ्त परिवहन की सुविधा देगी। इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। 259 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में 10 किलोवाट के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। स्कूलों में असुरक्षा के दायरे में आए 4150 क्लास रूम को बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे गए।। राज्य के 4325 स्कूलों के रखरखाव के लिए 75 करोड़ रुपये रखे गए।

Punjab: Finance Minister presented budget for 2020-2021, retirement age of government employees increased from 60 to 58 years, many relief to farmers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post