` पंजाबः सरकारी कर्मचारियोंं का डोप टैस्ट पोज़ेटिव निकलने पर सज़ा नहीं इलाज मिलेगाः मुख्यमंत्री
Latest News


पंजाबः सरकारी कर्मचारियोंं का डोप टैस्ट पोज़ेटिव निकलने पर सज़ा नहीं इलाज मिलेगाः मुख्यमंत्री

REVIEWS PROGRESS OF ANTI-DRUG CAMPAIGN, MAKES SDMs, DSPs & SHOs ACCOUNTABLE TO MAKE THEIR RESPECTIVE AREAS DRUG-FREE share via Whatsapp

GOVT. EMPLOYEES FOUND +VE IN DOPE TEST WILL BE TREATED, NOT SACKED OR PUNISHED, SAYS PUNJAB CM
 REVIEWS PROGRESS OF ANTI-DRUG CAMPAIGN, MAKES SDMs, DSPs & SHOs ACCOUNTABLE TO MAKE THEIR RESPECTIVE AREAS DRUG-FREE


नशा विरोधी मुहिम की प्रगति का लिया जायज़ा

अपने -अपने इलाके नशा मुक्त बनाने के लिए एस.डी.एम., डी.एस.पी. और थाना मुखियों की जवाबदेही तय

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज स्पष्ट किया कि सरकारी कर्मचारियोंं का डोप टैस्ट पोजेटिव निकलने पर उन कर्मचारियोंं को सज़ा या नौकरी से बरख़ास्त नहीं किया जायेगा बल्कि उनकी पहचान को गुप्त रखते हुए इलाज मुहैया करवाया जायेगा। राज्य सरकार की नशा विरोधी मुहिम की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए कैबिनेट सब-कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को पुलिस कर्मचारियों सहित सरकारी कर्मचारियोंं का डोप टैस्ट करवाने के लिए दिशा-निर्देश और उचित प्रक्रिया तैयार करने की हिदायत की। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने नशा विरोधी कानूनों को और सख्ती से अमल में लाने के लिए सरकार के यतनों में तेज़ी लाने के साथ-साथ नशों की रोकथाम, नशा मुक्ति और पुनर्निवास की बेहतर व्यवस्था कायम करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से नशा मुक्ति संबंधी रणनीति को नतीजे तक ले जाया जायेगा जिससे राज्य में से नशों की कुरीति का ख़ात्मा किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना प्रमुख निर्धारित समय में अपने -अपने इलाकों में पड़ते गाँवों में से नशों की समस्या को दूर करने के लिए जवाबदेह होंगे। उन्होंने नशों से संबंधी बकाया पड़े मामलों में तेज़ी लाने के भी आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना मुखियों सहित एस.डी.एम. और डी.एस.पी. भी अपने -अपने इलाकों को नशा मुक्त बनाने के लिए जि़म्मेदार होंगे। एक ओैर अहम फ़ैसले में मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों का सेवन करने वाले जो व्यक्ति सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए खर्चा नहीं उठा सकते, उनके इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति केन्द्रों का सामथ्र्य बढ़ाने और ओट (ओ.ओ.ए.टी.) सेंटरों में विस्तार करने के आदेश दिए जिससे पुनर्निवास केन्द्रों में नशा छोडऩे आने वालों की ज़रूरतों को प्रभावी ढंग के साथ हल किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि इन केन्द्रों को मज़बूत बनाने के लिए प्राईवेट कलीनिकों को भी साथ शामिल कर लेना चाहिए। लोगों की नशा विरोधी मुहिम को और व्यापक बनाने के लिए कैबिनेट मंत्रियों द्वारा इसका नेतृत्व करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को विभिन्न जिलों का दौरा करने और संबंधित अधिकारियों, ग़ैर -सरकारी संस्थाओं और सिवल सोसायटियों के साथ इस मुद्दे पर राजनैतिक और सामाजिक विचार-विमर्श करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए लोक लहर समय की ज़रूरत है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को नशा विरोधी मुहिम राज्य भर के लोगों तक ले जाने के लिए कहा। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, परिवहन मंत्री अरुना चौधरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एन.एस. कलसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सतीश चंद्रा, सचिव गृह कुमार राहुल, डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा, डी.जी.पी. इंटेलिजेंस दिनकर गुप्ता और ए.डी.जी.पी. अमन और कानून ईश्वर सिंह उपस्थित थे।

REVIEWS PROGRESS OF ANTI-DRUG CAMPAIGN, MAKES SDMs, DSPs & SHOs ACCOUNTABLE TO MAKE THEIR RESPECTIVE AREAS DRUG-FREE

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी