इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित पहली पंजाबी फिल्म सरवन इस साल दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है। पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर के तले फिल्म बनाने वाली अभिनेत्री ने ट्वीट किया, यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली पंजाबी फिल्म सरवन आगामी दिसंबर में रिलीज होगी। प्रियंका की यह दूसरी क्षेत्रीय भाषी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने मराठी फिल्म व्हेंटिलेटर का निर्माण किया है। अमरिंदर गिल अभिनीत फिल्म का निर्माण घरेलू बैनर के तहत अभिनेत्री की मां मधु चोपड़ा ने किया है। फिल्म के लेखक व निर्देशक करन गुलियानी हैं। प्रियंका फिलहाल अमेरिका में टीवी सीरीज क्वांटिको के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं।