` पंजाब एससी कमीशन ने दलित परिवार पर हमले का लिया सु-मोटोनोटिस
Latest News


पंजाब एससी कमीशन ने दलित परिवार पर हमले का लिया सु-मोटोनोटिस

COMMISSION TAKES SUO-MOTO NOTICE OF ATTACK ON DALIT FAMILY share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने बीते दिनों जिला तरनतारन के गांव पलसौर में गांव के पूर्व सरपंच द्वारा एक 32 वर्षीय दलित नवयुवक सुरजीत सिंह को गोली मारकर कत्ल करने के मामले का सु-मोटोनोटिस लेते हुए एसएसपी तरनतारन और डायरैक्टर, ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन पंजाब, चंडीगढ़ को तलब कर लिया है। पंजाब एससी कमीशन के चेयरमैन राजेश बाघा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में विधानसभा चुनावों के दिनों दौरान एक दलित परिवार पर हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह जानकारी मिली है कि कर्मचारियों विरूद्ध दर्ज की गई एफआईआर में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित कबीले अत्याचार निवारण एक्ट-1989 के उपबंध शामिल नही किए गए हैं। बाघा ने आगे बताया कि विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया दौरान सभी हथियार जिला प्रशासन द्वारा जमा करवा लिये जाते है और दोषियों ने कौन से हथियारों का प्रयोग किया यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि कमीशन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और 28 फरवरी को एसएसपी तरनतारन और डायरैक्टर ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन पंजाब, चंडीगढ़ को मामले संबधी समूची कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

COMMISSION TAKES SUO-MOTO NOTICE OF ATTACK ON DALIT FAMILY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी