इंडिया न्यूज सेंटर, मुजफ्फरनगर : पंजाब की नाभा जेल से कट्टर खालिस्तानी आतंकी और पांच अन्य कैदियों के फरार होने के बाद पंजाब व केंद्र सरकार को हिलाकर रख दिया है। जैसे ही खुफियां तंत्र से खबर आई की जेल से फरार आतंकी व गैगस्टर उतराखंड या वेस्ट यूपी में में हो सकते है। खबर मिलते ही वेस्ट यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। इंटेलीजेंस और एलआईयू भी सक्रिय हो गई हैं। कट्टर आतंकी समेत छह कैदियों को जेल से भगाने में मदद करने का एक अहम आरोपी जिला शामली के कैराना में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शामली के कैराना से पकड़े गये परमिंदर सिंह उर्फ पैदा से एक फॉरच्यूनर गाड़ी, एक एसएलआर, तीन रायफल और भारी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं। आईजी मेरठ जोन अजय आनंद के अनुसार आरोपी परमिंदर सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसके दो भाई और दो साथियों ने जेल ब्रेक कराने में मदद की थी। परमिंदर और उसके दो भाईयों गुरप्रीत और शेखू ने जेल तोडऩे में मदद की थी। इसके अलावा दो अन्य साथी प्रेमा और हैरी भी साथ थे। प्रेमा और हैरी ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।
आईजी जोन के सख्त आदेश
मुजफ्फरनगर: गिरफ्तारी के बाद आईजी ने जोन के सभी नौ जिलों मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के एसएसपी को सख्ती से चेकिंग कराने और सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी रेलवे स्टेशन, रोडवेज, निजी बस अड्डों और हाईवे के मुख्य प्वाइंटों पर सघन चेकिंग कराई जाए। चेकिंग अभियान का नेतृत्व एएसपी या डीएसपी की निगरानी में हो।