` पंजाब के पंचायतों और महिला मंडलों को यूटेंसिल किटें देने का स्कैंडल, 90 करोड़ के टेंडर रद्द किये गए
Latest News


पंजाब के पंचायतों और महिला मंडलों को यूटेंसिल किटें देने का स्कैंडल, 90 करोड़ के टेंडर रद्द किये गए

Utensil boards and kits to women panchayats Punjab scandal, 90 crore tender canceled share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: पंजाब में एक और बड़ा स्कैंडल सामने आया है जिसके बाद सरकार ने 90 करोड़ रुपये के यूटेंसिल किटों की खरीद के लिए मंगवाए गए टेंडर रद्द कर दिए है। सरकार ने राज्य की पंचायतों, गैर सरकारी संगठनों , क्लबों और महिला  मंडलों को यूटेंसिल किटें देने के लिए टेंडर आमन्त्रित किये थे। इन किट्टो के लिए 90 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए थे। जिसके आधार पर 22500 यूटॉनसिल किटें खरीदी जानी थी। यह किटें आने वाले विधानसभा चुनावो में ग्रामीण लोगो को अकाली दल के साथ जोड़ने और पार्टी के लिए समर्थन हासिल कर्म करने के उद्देश्य से खरीदी जानी थी।
इसके लिए केवल संगरूर की ही एक कंपनी को योग्य पाया गया था जिसने सरकार द्वारा बनाई गई इन किटो की खरीद के लिए अधिकृत कमेटी द्वारा तय की गई एक यूटेंसिल किट की कीमत से आठ हजार रुपये प्रति किट के हिसाब से ज्यादा टेंडर रकम भरी थी। पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री सिकन्दर सिंह मलूका ने टेंडर रदद् किये जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा तय की गई कीमत और कंपनी द्वारा डाले गए टेंडर की कीमत में   बहुत भारी फर्क था, इसलिए टेंडर रदद् किये गए है। उन्होंने कहा कि संगरूर की मित्तल ट्रेडर्स कंपनी ने यह टेंडर भरा था जिसने एक यूटेंसिल किट का मूल्य 40, 000 रुपये टेंडर में कोट किया था। जबकि कमेटी ने एक किट का मूल्यांकन करके इसका मूल्य 32 हजार रुपये तय किया था। उन्होंने कहा कि हालांकि टेंडर में भरी गई किट की क्वालिटी बहुत बढ़िया थी परन्तु दाम में भारी अंतर की वजह से टेंडर रद्द किये गए है।
  पुस्तक खरीद घोटाले की दागदार है कंपनी : उल्लेखनीय है कि जिस एक मात्र मित्तल ट्रेडर्स ने यूटेंसिल किट्टो के लिए टेंडर डाला था, वह पहले भी 2013 में  हुए करोड़ो रुपये के पुस्तक घोटाले में संलिप्त रही है। उस समय भी सिकंदर सिंह मलूका का नाम इस पुस्तक घोटाले के साथ जुड़ा था।

Utensil boards and kits to women panchayats Punjab scandal, 90 crore tender canceled

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी