` पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा भुगतान न करने वाली ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के बिजली कनैक्शन बहाल करने के निर्देश

पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा भुगतान न करने वाली ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के बिजली कनैक्शन बहाल करने के निर्देश

PUNJAB CM ORDERS RESTORATION OF POWER SUPPLY TO DEFAULTING RURAL WATER SUPPLY SCHEMES share via Whatsapp

PUNJAB CM ORDERS RESTORATION OF POWER SUPPLY TO DEFAULTING RURAL WATER SUPPLY SCHEMES


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
कुछ विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दे के प्रति सहमति व्यक्त करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे में ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के अंतर्गत भुगतान न करने वाली जल सप्लाई स्कीमों को बिजली सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भुगतान न करने के परिणाम स्वरूप 228 कनैक्शन काट दिए गए थे, जिनमें से 225 कनैक्शन तुरंत बहाल कर दिए गए हैं जबकि एक कनैक्शन कल शुरू कर दिया जायेगा। प्रवक्ता के अनुसार शेष 2 कनैक्शनों में कुछ कानूनी अड़चने हैं और इनको बहाल करने से पूर्व इनका हल किये जाने की आवश्यकता है। इस संबंधी ज़रूरी निर्देश आज पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटिड (पी.एस.पी.सी.एल.) के निदेशक/वितरण द्वारा जारी किये गए। प्रवक्ता ने आगे बताया कि सरकार द्वारा जलापूर्ति और सेनिटेशन विभाग के साथ एकमुश्त निपटारा करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने बताया कि यह मामला ई.आई.सी./व्यापारिक के कार्यालय द्वारा आगे ले जाया जा रहा है पी.एस.पी.सी.एल. ने भुगतान न करने के कारण इन जल सप्लाई स्कीमों के बिजली कनैक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए थे परंतु मुख्यमंत्री ने विधायकों के इस विचार को स्वीकृत कर लिया है कि जल सप्लाई एक बुनियादी आवश्यकता है और इसलिए जलापूर्ति योजनाओं के कनैक्शन काटना लोगों के हित में नहीं है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पी.एस.पी.सी.एल. को निर्देश दिए हैं कि वह भुगतान न करने की सूरत में किसी भी डिफालटर ग्रामीण जल सप्लाई स्कीम की बिजली सप्लाई न काटे जाने को यकीनी बनायें।

PUNJAB CM ORDERS RESTORATION OF POWER SUPPLY TO DEFAULTING RURAL WATER SUPPLY SCHEMES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post