` पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा सज्जन और सोही के खालिस्तान विरोधी बयानों का स्वागत
Latest News


पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा सज्जन और सोही के खालिस्तान विरोधी बयानों का स्वागत

PUNJAB CM WELCOMES SAJJAN’S & SOHI’S STATEMENTS AGAINST KHALISTANI MOVEMENT share via Whatsapp

PUNJAB CM WELCOMES SAJJAN’S & SOHI’S STATEMENTS AGAINST KHALISTANI MOVEMENT

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़
: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैनेडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन द्वारा  खालिस्तानी समर्थकीय भूमिका निभाने से स्पष्ट तौर पर खंडन करने का स्वागत करते हुये कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उनके देश में अलगाववादी ताकतों के  विरूद्ध उचित माहौल बनाने के लिए बधाई दी है। बुधवार को कैनेडा की प्रैस में छपे  सज्जन के बयान के अनुसार उन्होंने तथा कैनेडा के सिख मंत्री अमरजीत सिंह सोही ने ना तो सिख राष्ट्रवादी लहर के प्रति हमदर्दी प्रकट की है और न ही वे इसके पक्ष में हैं जिसका उद्देश्य भारत के पंजाब क्षेत्र में खालिस्तान के नाम के अंतर्गत एक अलग राष्ट्र बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सिद्ध होता है कि कैनेडा के प्रधानमंत्री ने उनकी पार्टी व सरकार को स्पष्ट संकेत दिया है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों के लिए अपने देश की धरती का प्रयोग नही होने देंगे। आज यहां जारी एक बयान में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सज्जन और सोही के ताजा बयानों जिनमें उन्होंने खालिस्तानी उद्देश्य से कोई संबंध ना होने संबंधी स्पष्ट कर दिया है, ने कैनेडा से बेहतर संबंधों के लिए राह आसान कर दी है क्योंकि कैनेडा में सिखों की आबादी की बड़ी संख्या के मद्देनज़र इसकी भारत से गहरी सांझ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो को उन्होंने हमेशा ही एक अच्छे इंसान के तौर पर देख है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह  ट्रूडो की इस महीने पंजाब सहित भारत के दौरे के अवसर पर मिलने की इच्छा भरी प्रतीक्षा में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  ट्रूडो का दौरा कैनेडा और पंजाब के मध्य द्विपक्षीय लाभ के लिए व्यापारिक संबंध और मज़बूत होंगे। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी बल दिया कि आंतकवाद को प्रौत्साहन देने वाली विभाजनकारी ताकतों को किसी देश द्वारा किसी भी कीमत पर बढ़ावा नही दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां राष्ट्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा हैं जिससे विश्व के किसी भी भाग में आंतकवाद को सिर उठाने की आज्ञा नही दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अलगाववादी ताकतों की हिमायत करना लंबे समय में केवल उन देशों के लिए ही हानिकारक नही होता जिनके विरूद्ध इन ताकतों को उकसाया जाता है बल्कि अपनी धरती का प्रयोग करने की आज्ञा देने वाले देशों के लिए भी यह ताक तें घातक सिद्ध होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैनेडा सदैव ही भारत विशेषकर पंजाब का मित्र रहा है जहां के लोगों ने पश्चिमी देशों की उन्नित विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

PUNJAB CM WELCOMES SAJJAN’S & SOHI’S STATEMENTS AGAINST KHALISTANI MOVEMENT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी