` पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश 108 ऐंबुलैंसोंं पर नही लगेगी मुख्यमंत्री की फोटो
Latest News


पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश 108 ऐंबुलैंसोंं पर नही लगेगी मुख्यमंत्री की फोटो

CM Capt Amarinder Singh's orders that cm photo do not take place on 108 ambulances share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः प्रदेश  में से वी.वी.आई.पी. संस्कृति को खत्म करने के लिए एक ओर कदम उठाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ’108’ एंबुलेंस पर मुख्यमंत्री की फोटो न लगाने को यकीनी बनाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने के आदेश जारी किये हैं। एंबुलेंस पर यह तस्वीर बादल के शासन दौरान भारी विवाद का विषय बनी थी क्योंकि इस तस्वीर के साथ सूबे के खजाने को बड़ा नुक्सान हुआ है। प्रकाश सिंह बादल की तस्वीर ऐंबूलैंसों पर लगाने से कई साल सूबे के खजाने को भारी कीमत चुकानी पड़ी और इस सम्बन्ध में 2013 में उस समय केंद्र सरकार के साथ विवाद भी पैदा हुआ जब केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर सूबे को 3.5 करोड़ रुपए की केंद्रीय ग्रांट रोकने की धमकी दी थी। इस मुद्दे पर दो साल पहले भी उस समय पर बहुत बड़ा विवाद हुआ था जब कंट्रोलर एंड ऑडीटर जनरल (कैग) ने राष्ट्रीय देहाती स्वास्थ्य मिशन (एन.आर.एच.एम.) के अधीन आने वाली ग्रांट को बे-अर्थ जाने के लिए रगड़े लगाऐ थे क्योंकि उस समय पर प्रदेश  सरकार ने एमरजैंसी ऐंबूलैंसों के बादल की तस्वीर हटाने से मना कर दी थी।  साल 2015 की रिपोर्ट में कैग ने कहा है कि पंजाब ने साल 2012 से तीन वित्तीय सालों के दौरान ऐंबूलैंसों के मामले पर 23.8 करोड़ रुपए की केंद्रीय ग्रांट गवां दी है क्योंकि यह एन.आर.एच.एम. के निर्धारित एक समान संहिता में चलने से असफल रही थी। सोमवार को सम्बन्धित अधिकारियों को जारी निर्देशों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नया नोटिफिकेशन जारी करने के लिए कहा ताकि भविष्य में इतना ऐंबूलैंसों पर मुख्यमंत्री की तस्वीर न लगने को यकीनी बनाया जा सके। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के तौर पर प्रभार संभालने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की तस्वीर इन ऐंबूलैंसों पर नहीं लगाई थी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया बिना किसी देरी से शुरू की जाये और ऐंबूलैंसों के सम्बन्ध में एन.आर.एच.एम. के नियमों पर पूरी तरह चला जाये। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा सूबे में से वी.वी.आई.पी. संस्कृति खत्म करने के लिए 108 एंबुलेंस से मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाना पहले ही शुरू की अनेकों पहलकदमियां का एक हिस्सा है। इसके इलावा वी.वी.आई.पी. गाड़ीयों से लाल बत्तीयां भी हटाई गई हैं। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से जल्दी बाद ही अपने मैनीफैस्टो अनुसार वी.वी.आई.पी. संस्कृति खत्म करने के लिए किये गए वायदे को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिये थे। इसके इलावा नींव -पत्थरों और उद्घाटन के साथ सम्बन्धित मंत्रियों, विधायकों आदि के नाम वाली प्लेटें लाने पर भी रोक लगाई है।

CM Capt Amarinder Singh's orders that cm photo do not take place on 108 ambulances

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी