` पंजाब के हर जिले में खुलेगा खेल स्कूल

पंजाब के हर जिले में खुलेगा खेल स्कूल

sports school will open in every district share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बेगोवाल (कपूरथला): यहां संत बाबा प्रेम सिंह करमसर खालसा कालेज में डा.बी.आर.अंबेडकर छठे विश्वकप कबड्डी -2०16 के मैच करवाए गए। मैच के उद्घाटन से पहले उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब की जवानी को खेल के साथ जोडऩे व छोटी उम्र के खिलाडिय़ों को बड़े मुकाबलों के लिए तैयार करने पंजाब के हर जिले में स्पोट्र्स स्कूल खोला जाएगा। सुखबीर ने कहा कि इस समय राज्य में घुद्दा (बठिंडा) और जालंधर में दो स्पोट्र्स स्कूल चल रहे हैं। स्कूली स्तर पर बच्चों को बड़े मुकाबलों के लिए तैयार करने हर जिले में स्पोट्र्स स्कूल खोला जाएगा जहां विशेषज्ञ प्रशिक्षका खिलाडिय़ों को मुफ्त प्रशिक्षण देंगे। साथ ही वहां हॉस्टल और शिक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा। बेगोवाल में दर्शकों के भारी समूह को देखते विधायक बीबी जगीर कौर की माँग को मौके पर ही मानते हुए उप मुख्य मंत्री स. बादल, जो स्वयं खेल मंत्री भी हैं, ने घोषणा की है कि  आगामी साल तक बेगोवाल में ढाई करोड़ की लागत वाला विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं वाला स्टेडियम बनाया जाएगा।

sports school will open in every district

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post