` पंजाब में जाली वित्तीय कंपनियों पर कसी जाएगी नकेल

पंजाब में जाली वित्तीय कंपनियों पर कसी जाएगी नकेल

fake financial companies will stop in punjab share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब सरकार राज्य में जाली वित्तीय कंपनी की कार्रवाइयों को रोकने के लिए आरबीआई, सेबी (सिक्योरिटी एक्सचेंज ब्यूरो ऑफ इंडिया) आईसीएआई व अन्य सरकारी वित्तीय संगठनों के साथ मिलकर राज्य स्तरीय मुहिम आरंभ करेगी। यह फैसला आज यहां आरबीआई की तरफ से पंजाब के मुख्य सचिव सर्वेश कौशल की अध्यक्षता तहत हुई नान-बैकिंग फॉइनांस कंपनियों के साथ संबंधित बनाई गई राज्य स्तरीय तालमेल कमेटी की बैठक की गई। इसमें आरबीआई, सेबी तथा पंजाब सरकार के तालमेल द्वारा की गई कारगुजारी की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने पंजाब पुलिस की आर्थिक अपराध रोकथाम शाखा को निर्देश दिए कि वित्तीय संगठनों के साथ मिलकर वित्तीय कंपनियों का पर्दाफाश करने की दिशा में कार्य करें। बैठक में आरबीआई, सेबी आई आर डी ए, एन एच बी, पी एफ आर डी ए, रजिस्ट्ररार ऑफ कंपनीज के अतिरिक्त राज्य सरकार के वित्त विभाग कानून विभाग, आर्थिक अपराध रोकथाम विंग ने भाग लिया। बैठक के दौरान आरबीआई के क्षेत्रीय डायरेक्टर निर्मल चंद ने बताया कि जैसे ही हमें आरबीआई के नियमों की उल्लंघना संबंधी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो कानून अनुसार कार्रवाई आरंभ कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि एसएलसीसी द्वारा आरबीआई के दिशा निर्देशों अनुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्र म करवाया गया था जिसका उद्देेश्य नवयुवक आई ए एस/आई पी एस अधिकारियोंं को वित्तीय रेगुलेटरी नियमावली और लीगल प्रणाली संबंधी जागरूक करना था।

fake financial companies will stop in punjab

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post