` पंजाब सरकार द्वारा जूनियर इंजीनियरों को दीवाली तोहफा
Latest News


पंजाब सरकार द्वारा जूनियर इंजीनियरों को दीवाली तोहफा

Punjab government announces Diwali gifts to junior engineers Rana Gurjeet Singh gives appointment letter to 254 engineers share via Whatsapp

राणा गुरजीत सिंह ने 254 इंजीनियरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार चुनावों में किये प्रत्येक वायदे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब सरकार ने आज सिंचाई विभाग के 254 जूनियर इंजीनियरों को दीवाली के तोहफे के तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुये सिंचाई और बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि 254 जूनियर इंजीनियरों को जल्दी में इसलिए नियुक्ति पत्र दिये गये क्योंकि मु यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निर्देश दिये थे कि इन नौजवानों की दीवाली को मुबारक और खुशनुमा बनाया जाये। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार सिंचाई विभाग के ढांचागत विकास के साथ-साथ रिक्त पड़े सभी पदों को भरने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।नवनियुक्त जूनियर इंजीनियरों को बधाई देते हुये राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि वह नौजवानों को सूबे की भलाई का अवसर सौंप कर बहुत खुशी महसूस कर रहें हैं। सिंचाई मंत्री ने अपने बधाई संदेश में नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले नवयुवकों को कहा कि सिंचाई विभाग में हुई इन नियुक्तियों पर उनको बहुत प्रसन्नता है और विभाग की सफलता के लिये उन्होंने नौजवानों को डयूटी के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने पंजाब सरकार का प्रण दोहराते हुये कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान किया प्रत्येक वायदा पूरा किया जायेगा और सूबे के नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

Punjab government announces Diwali gifts to junior engineers Rana Gurjeet Singh gives appointment letter to 254 engineers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी