` पंजाब सरकार द्वारा 9 से 15 अगस्त तक खुले में शौच जाने से मुक्ति सप्ताह मनाया जाएगा-तृप्त बाजवा
Latest News


पंजाब सरकार द्वारा 9 से 15 अगस्त तक खुले में शौच जाने से मुक्ति सप्ताह मनाया जाएगा-तृप्त बाजवा

Punjab to observe Freedom from Open Defecation Week from August 9: Tript Bajwa Jaswinder Bhalla & Binnu Dhillon to be brand ambassadors of Mission Swachh and Swasth Punjab share via Whatsapp

कामेडियन और फिल्म अभिनेता जसविन्द्र भल्ला और बिंनू ढिल्लो मिशन स्वच्छ और स्वस्थ

पंजाब अभियान के ब्रांड अम्बेसडर होगें


इस अभियान तहत लोगों को खुले में शौच जाने के दुष्प्रभावों संबंधी जागरूक किया जाएगा

 
इंडिया न्यूज सेंटर,.चंडीगढ़ः
पंजाब सरकार द्वारा 9 से 15 अगस्त तक खुले में शौच जाने से मुक्ति सप्ताह मनाने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आज यहां बुलाई प्रैस कांफ्रैस के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुये पंजाब के जल आपूर्ति एवं सेनीटेशन मंत्री स. तृप्त रजिन्द्र सिंह बाजवा ने बताया कि पंजाब सरकार का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक खुले में शौच जाने की प्रथा को पंजाब में से पूरी तरह समाप्त करने का है। स. बाजवा ने इस अवसर पर बताया कि मिशन स्वच्छ और स्वस्थ पंजाब को और प्रभावशाली ढंग से चलाने के लिए प्रसिद्ध कामेडियन और फिल्म अदाकार जसविन्द्र भल्ला तथा बिंनू ढिल्लों को इस मुहिम में जोडऩे का फैसला किया गया हेै। कला जगत की यह दोनों मशहूर हस्तियां राज्य में इस मुहिम की ब्रांड अम्बेसडर होगींं। उन्होने इस अवसर पर इन दोनों कलाकारों द्वारा पंजाब को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम से जुडऩे के लिए दिखाई पहलकदमी की भी सराहना की। मंत्री ने विभाग द्वारा अब तक मिशन स्वच्छ और स्वस्थ पंजाब तहत की उपब्धियों को जिक्र करते हुये कहा कि पंजाब के जो 9 जिलें खुले में शौच से मुक्त हो चुके हेै, उनमें फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, मोगा, मोहाली , जांलधर , कपूरथला, बरनाला, फरीदकोट तथा एसबीएस नगर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 52 ब्लाक और 5953 गांवों को अभी तक खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,98,466 घरों में शौचालय बनाये जा चुके हैं और 1.21 लाख शौचालय बनाने का काम जारी है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लाभपात्रियों को शौचालय के साथ स्नानघर भी बनाने के लिए उत्साहित किया जाता है। ताकि इसका योग्य प्रयोग किया जा सके। उन्होने साथ ही बताया कि सरकारी सहायता के अतिरिक्त लाभपात्रियों द्वारा पांच हजार रूपये से लेकर १५ हजार तक का योगदान  स्वयं इस कार्य के लिए  डाला जा रहा हैं। जल आपूर्ति एवं सेैनीटेशन  मँत्री ने बताया कि विभाग इस मुहिम तहत लोगों को खुले में शौच जाने की प्रथा के मानव स्वस्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों संबंधी नुक्कड़ नाटकों , वीडियो वैनों, जागरूकता शिविरों, रैलियों , गोष्ठियों द्वारा जागरूक करेगा। इसके अतिरिक्त यूथ क्लबों , सामाजिक संगठनों तथा एनजीओ की मदद से लोगों को खुले में शौच के दुष्प्रभावों संबंधी सचेत किया जाएगा। स. बाजवा ने बताया कि जल आपूर्ति तथा सेनीटेशन विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्कूलों और कालेजों में संयुक्त कार्यक्रम चलाये जाएगें जिनके अंतगर्त इस विषय संबधी चर्चा , भाषण प्रतियोगिता, पेटिंग तथा कविता उचारण मुकाबले करवाएगें जाएगें। इस कार्यक्रम के उद्देशय को प्राप्त् करने के लिए विभाग द्वारा इस विषय संबंधी नकद ईनाम राशि के मुकाबल करवाऐ जाएगें जिसके तहत बढिय़ा नारे , रेडियों जिंगल, वीडियो/ऐनीमेटिड फिल्म  तथा डिजिटल पोस्टर बनाने के मुकाबले करवाऐ जाएगेें। इस अभियान तहत वातावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए जल आपूर्ति और सेनीटेशन विभाग द्वारा वन विभाग के सहयोग से 9 अगस्त से पेड़ लगाने के की मुहिम चलाई जाएगी जिस तहत अपने अधीन आठ हजार से अधिक जल घरों के इर्दगिर्द 1.25 लाख पेड़ लगाये जाएगें। जल आपूति एवं सेनीटेशन मंत्री ने इस अवसर पर मीडिया द्वारा लोगों को भी अपील की कि वह राज्य को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने के लिए इस वर्ष के अंत तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक इस मुहिम को कामयाब करने के लिए सक्रिय सहयोग दें। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त जल आपूर्ति एवं सेनीटेशन विभाग की सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवाड़, श्री गुरकिरत कृपाल सिंह विशेष प्रधान सचिव मुख्यमंत्री पंजाब , विभाग के मुखी अश्विनी कुमार  बाल मुंकद शर्मा , मार्कफैड, कैबिनेट मंत्री स. बाजवा के ओएसडी स. गुरदर्शन सिंह वाहिया, मुख्य अभिंयता एके कलसी, डायरैक्टर सेैनीटेशन श्री मुहम्मद इश्फाक , डायरैक्टर वाटर क्वालटी श्रीमती वीनाक्षी शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Punjab to observe Freedom from Open Defecation Week from August 9: Tript Bajwa Jaswinder Bhalla & Binnu Dhillon to be brand ambassadors of Mission Swachh and Swasth Punjab

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी