` पंजाब कांग्रेस द्वारा राज्य में गठजोड़ से इन्कार, कैप्टन अमरिन्दर सिंह और जाखड़ ने सीनियर ए.आई.सी.सी नेताओं को राज्य के स्टैंड से करवाया अवगत

पंजाब कांग्रेस द्वारा राज्य में गठजोड़ से इन्कार, कैप्टन अमरिन्दर सिंह और जाखड़ ने सीनियर ए.आई.सी.सी नेताओं को राज्य के स्टैंड से करवाया अवगत

PUNJAB CONG SAYS NO TO ALLIANCE IN STATE, STAND CONVEYED TO SENIOR AICC LEADERS BY CAPT AMARINDER & JAKHAR share via Whatsapp


PUNJAB CONG SAYS NO TO ALLIANCE IN STATE, STAND CONVEYED TO SENIOR AICC LEADERS BY CAPT AMARINDER & JAKHAR

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगामी चुनाव के दौरान राज्य में कोई भी राजनैतिक गठजोड़ न करने बारे राज्य कांग्रेस इकाई की राय से पार्टी हाई कमान को अवगत करवा दिया है। सीनियर ए.आई.सी.सी नेताओं के साथ एक मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी मामलों बारे विचार-विमर्श किया। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में विशेष तौर पर चर्चा हुई। मीटिंग में ए.आई.सी.सी के नेता अहमद पटेल, ए.के.ऐनटनी, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खडग़े और ग़ुलाम नबी आज़ाद शामिल थे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ भी उपस्थित थे। पंजाब में गठजोड़ के मुद्दे पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उन्होंने और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान दोनों ने ए.आई.सी.सी के नेताओं को बता दिया है कि वह आगामी चुनाव राज्य में अकेले ही लड़ेंगे और सभी की सभी 13 लोकसभा सीटें जितेंगे। उन्होंने कहा कि जहाँ तक राष्ट्रीय गठजोड़ का सम्बन्ध है इस बारे फ़ैसला हाई कमान ने करना है। उन्होंने सिर्फ यह स्पष्ट किया है कि पंजाब में कांग्रेस को किसी भी गठजोड़ की ज़रूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने आज सुबह मंत्रीमंडल की मीटिंग के बाद अनौपचारिक तौर पर अपने कैबिनेट साथियों के गठजोड़ बारे विचार लिए और सभी ने आम सहमति के साथ कहा कि पार्टी को गठजोड़ की कोई ज़रूरत नहीं है और पार्टी पंजाब में लोकसभा चुनाव अपने दम पर जितेगी। पंजाब में नशों की खेती को कानूनी रूप देने सम्बन्धी एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इसके हक में नहीं हैं और वह राज्य को नशों के हाथों तबाह होने की आज्ञा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के एम.पी और अन्य जो भी इस बारे कह रहे हैं उसके साथ उनका कोई सम्बन्ध नहीं है और हम नहीं चाहते कि पंजाब में कोई नशों की खेती करे। चण्डीगढ़ के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर केंद्रीय शासित प्रदेश पर राज्य के दावे को कमज़ोर करने की आज्ञा नहीं देगी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने चण्डीगढ़ यू.टी के कैडर की आवंटन सम्बन्धी केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन को सिरे से खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वह सी.सी.एल और खरीद के मुद्दों बारे विचार करने के लिए गुरूवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री के साथ मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वह अगले सप्ताह प्रधानमंत्री को भी मिलेंगे क्योंकि वह अगले दो दिन रूस के राष्ट्रपति के दौरे के कारण व्यस्त हैं।

PUNJAB CONG SAYS NO TO ALLIANCE IN STATE, STAND CONVEYED TO SENIOR AICC LEADERS BY CAPT AMARINDER & JAKHAR

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post