` पंजाब की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और सहकारिता विभाग की साझेदारी

पंजाब की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और सहकारिता विभाग की साझेदारी

Collaboration of Indian Oil Corporation & Cooperation Department to boost economy of Punjab share via Whatsapp

Collaboration of Indian Oil Corporation & Cooperation Department to boost economy of Punjab

 IOC hands over Letters of Intent in presence of Cooperation Minister Sukhjinder Singh Randhawa for setting up retail outlets at Gurdaspur, Nakodar & Bhogpur sugar mills

 
Cooperative sector institutions to be able to sell their products at outlets, Cooperation Minister

आई.ओ.सी द्वारा सहकारिता मंत्री की हाजिऱी में गुरदासपुर, नकोदर और भोगपुर चीनी मिलों में रिटेल आऊटलैट स्थापित करने के लिए लैटर ऑफ इंटैंट सौंपा गया


सहकारिता क्षेत्र की संस्थाएं अपने उत्पादों को बिक्री केन्द्रों पर बेच सकेंगीः सहकारिता मंत्री

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और सहकारिता विभाग, पंजाब द्वारा आपसी सहयोग द्वारा मिलकर काम करना पंजाब की अर्थव्यवस्था की मज़बूती के लिए एक शुभ संकेत है। इन विचारों का खुलासा सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा गुरदासपुर, नकोदर और भोगपुर चीनी मिलों में रिटेल आऊटलैट स्थापित करने के लिए लैटर ऑफ इंटैंट सौंपने के मौके पर किया। सहकारिता मंत्री ने आगे बताया कि सहकारिता क्षेत्र दुनिया भर के मौजूदा आर्थिक ढांचे को बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण अंग के तौर पर उभर रहा है और इस मौके पर लैटर ऑफ इंटैंट प्रदान करना राज्य की सहकारिता संस्थाओं जैसे कि मार्कफैड, मिल्कफैड, शुगरफैड की आय को बढ़ाने में अच्छा योगदान डाल सकता है। यह सभी सहकारी संस्थाएं इन आऊटलेट्स पर अपने उत्पाद बेच सकेंगी। यह जि़क्रयोग्य है कि हाल ही में सहकारिता विभाग और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बीच सहकारी संस्थाओं में खाली पड़ी जगह पर रिटेल आऊटलैट स्थापित करने के लिए समझौता (एम.ओ.यू.) सहीबद्ध किया गया था। ऐसा समझौता देश भर में किसी राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा पहली बार किया गया है। इसके अंतर्गत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन इन आऊटलैटों के निर्माण के लिए ढांचा तैयार करेगी। मोरिंडा चीनी मिल सम्बन्धी लैटर ऑफ इंटैंट पहले ही जारी कर दिया गया है। इस मीटिंग में अन्यों के अलावा विधायक (फऱीदकोट) स. कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों, विधायक (जालंधर कैंट) स. परगट सिंह, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर अमरेंदर सिंह और डिप्टी जनरल मैनेजर  तहसीन रिआज़, कॉर्पोरेटिव सोसाइटियों के रजिस्ट्रार  विकास गर्ग, मार्कफैड के मैनिजिंग डायरैक्टर वरुन रूजम, शूगरफैड के एम.डी.  दविन्दर सिंह, शूगरफैड के डिप्टी चीफ़ इंजीनियर कमलजीत सिंह मौजूद थे।

Collaboration of Indian Oil Corporation & Cooperation Department to boost economy of Punjab

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post