` पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी को उनकी 149वीं जयंती पर श्रद्धाँजलि भेंट

पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी को उनकी 149वीं जयंती पर श्रद्धाँजलि भेंट

PUNJAB CM PAYS HOMAGE TO MAHATMA GANDHI ON HIS 149TH BIRTH ANNIVERSARY share via Whatsapp

PUNJAB CM PAYS HOMAGE TO MAHATMA GANDHI ON HIS 149TH BIRTH ANNIVERSARY

·        INAUGURATES MEGA CAMP UNDER MGSVY IN BEFITTING TRIBUTES TO FATHER OF NATION

राष्ट्र पिता को श्रद्धाँजलि के तौर पर एम.जी.एस.वी.वाई अधीन मेगा कैंप का उद्घाटन

इंडिया न्यूज सेंटर,एस.ए.एस नगर (मोहाली)
मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 149वीं जयंती पर श्रद्धांजलि भेंट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से एक समतावादी समाज का निर्माण करने हेतु उनके द्वारा दिखाए गए शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। आज यहाँ किसान विकास चेंबर में महात्मा गांधी सरबत विकास योजना (एम.जी.एस.वी.वाई) बारे एक मेगा कैंप का उद्घाटन करने के बाद एक जलसे को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी जी दुनिया भर के संभवत: एक मात्र नेता थे जिन्होंने आज़ादी के संघर्ष को अहिंसा की विचारधारा से जीता। उन्होंने कहा कि गांधी जी एक महान राजनेता और एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे जिन्होंने प्रेम, शान्ति और अहिंसा बारे अपने सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए विश्वभर की बड़ी स्तर पर यात्रा की। यहाँ तक कि दक्षिणी अफ्रीका के नस्लीय भेदभाव के विरोधी क्रांतिकारी नेता नेल्सन मंडेला जिन्होंने तकरीबन 27 साल ज़ेल में गुज़ारे भी गांधी जी की विचारधारा के प्रशंसक और अनुयायी थे। एम.जी.एस.वी.वाई की महत्ता पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कीम का उद्देश्य राज्य में समाज के शौषित और सुविधाओं से वंचित वर्गों तक पहुँच करके विशाल विकास को यकीनी बनाना है और इसके साथ ही यह भी लाजि़मी बनाना है कि सामाजिक और आर्थिक विकास की सभी स्कीमों का लाभ गरीब से गरीब तक पहुँचे जो गांधी जी को सच्ची श्रद्धाँजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने एक नोडल विभाग के तौर पर राज्य के सभी 22 जिलों में मेगा कैंप आयोजित किये हैं। उन्होंने कहा कि सूबे भर के सहूलतों से वंचित लोगों को गरीब समर्थकी 18 पहलकदमियों का लाभ पहुँचेगा जिनमें राशन कार्ड, आटा -दाल, मनरेगा, आशीर्वाद स्कीम, घर -घर रोजग़ार, कजऱ् राहत आदि स्कीमें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कीम को शुरू करने का एक मात्र उद्देश्य यह यकीनी बनाना है कि सूबा सरकार की गरीब समर्थकी पहलकदमियों का लाभ सिफऱ् समाज के वंचित वर्गों और हकदार लोगों को ही पहुँचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घर -घर रोजग़ार स्कीम के अधीन 31 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपने के अलावा 23 किसानों को कजऱ् माफी के चैक और आशीर्वाद स्कीम अधीन 5 लाभार्थियों को वित्तीय अनुदान के चैक दिए गए। मुख्यमंत्री ने मेगा कैंप के दौरान अलग -अलग स्टालों पर लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की जहाँ अलग -अलग नागरिक केंद्रित सेवाओं के अधीन तकरीबन 4000 लाभार्थी रजिस्टर्ड थे। मुख्यमंत्री की हाजिऱी में अवशेष को प्रभावी तरीकों से धन में तबदील करने के लिए 15 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले एक प्रोजैक्ट के लिए इन्वैस्टमैंट पंजाब और महेन्द्रा वेस्ट -टू -एनर्जी सल्युशंस लि. के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किये गए। महेन्द्रा एंड महेन्द्रा की तरफ से पंजाब में बड़े स्तर पर शोध करने के बाद इस पायलट बायो -मैराथन प्रोजैक्ट लगाने का फ़ैसला किया गया। इसने हर साल पराली/गेहूँ के अवशेष के 10 हज़ार टन की प्रोसेसिंग के द्वारा राज्य सरकार की मदद करने के लिए भी उत्सुकता जाहिर की है। यह प्रोजैक्ट पराली जलाने की समस्या का स्थायी हल मुहैया करवाने में मदद देगा। इस पहलकदमी से 50-75 व्यक्तियों के लिए सीधा रोजग़ार पैदा होने और प्लांट के आस-पास के तकरीबन 1000 किसानों की सहायता होने की उम्मीद है। इससे पहले अपने स्वागती भाषण में पशु पालन, डेयरी विकास और श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली के विकास के लिए विशेष ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मोहाली के जल्द ही देश का विश्व स्तरीय शहर बनने की आशा है। वित्त कमिशनर ग्रामीण विकास और पंचायत अनुराग वर्मा ने संक्षिप्त में एम.जी.एस.वी.वाई की विशेषताओं की पेशकारी की। उन्होंने बताया कि गरीब समर्थकी अलग -अलग स्कीमों के अधीन लाभ प्राप्त करने वाले 65 हज़ार व्यक्तियों के नाम राज्य के अलग -अलग हिस्सों में आज आयोजित किये जा रहे ऐसे मेगा कैंपों में दर्ज किये जाएंगे। डिप्टी कमिशनर गुरप्रीत कौर सपरा ने इस मौके धन्यवाद का प्रस्ताव पेश किया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग, सीनियर कांग्रेस नेता दीपइन्दर सिंह ढिल्लों, ए.सी.एस भवन निर्माण और शहरी विकास विन्नी महाजन, ए.सी.एस पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास जी विज्रालिंगम, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गुरकिरत कृपाल सिंह, सचिव रोजग़ार उत्पत्ति राहुल तिवाड़ी, सचिव कृषि के.एस. पन्नू, डायरैक्टर खाद्य एवं सिविल सप्लाई अनन्दिता मित्रा, ज्वाइंट डिवैल्पमैंट कमिशनर -कम -मिशन डायरैक्टर एम.जी.एस.वी.वाई तनु कश्यप, रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं विकास गर्ग, डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा कविता मोहन सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी जगदीप सिंह सिद्धू और संदीप सिंह बराड़ उपस्थित थे।

PUNJAB CM PAYS HOMAGE TO MAHATMA GANDHI ON HIS 149TH BIRTH ANNIVERSARY

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post