` पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरु,भाजपा के प्रदेश प्रधान ने केंद्र की योजनाओं की विस्तार से दी जानकारी......देखे वीडियो

पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरु,भाजपा के प्रदेश प्रधान ने केंद्र की योजनाओं की विस्तार से दी जानकारी......देखे वीडियो

Political stir started in Panchayat elections in Punjab; BJP's state president extended the details of the plans given by the Center ...... Watch Video share via Whatsapp

Political stir started in Panchayat elections in Punjab; BJP's state president extended the details of the plans given by the Center ...... Watch Video

रजनीश शर्मा,जालंधरः
पंजाब में जल्द ही पंचायती चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति बनाने के लिए मीटिंग्स का दौर शुरू कर दिया है।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन चुनावों की तैयारियों और आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों के मंथन के लिए आज जलंधर में कोर कमेटी की मीटिंग की जा रही है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक ने केंद्र सरकार द्वारा देश के लिए पास किये महत्वपूर्ण बिलों की और केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा कल इंग्लैंड में गरम खयालियों द्वारा रेफरेंडम 2020 को लेकर कहा कि भाजपा का इस मामले में स्टैंड स्पष्ट है वो किसी भी तरह से इसे स्पोर्ट नही करते और और दोषियों के लिए सज़ा की मांग करते रहे है। वही सुखपाल खैहरा द्वारा दिये गए बयान जिसमे खैहरा ने कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करती है, तो वो लोगो की अदालत में जाएगें। इस पर श्वेत मलिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी  और इनके सभी लीडर्स ,  सुखपाल खैहरा ,हो जा संजय सिंह , मौका परास्त है और तानशाह की तरह काम करते है और अब आम आदमी पार्टी का पंजाब में  अस्तित्व खत्म हो चुका है।

Political stir started in Panchayat elections in Punjab; BJP's state president extended the details of the plans given by the Center ...... Watch Video

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post