` पंजाब में 10 मई तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, 5वीं और 8वीं की सभी परीक्षाएं रद्द, बिना परीक्षा के ही घोषित होंगे रिजल्ट

पंजाब में 10 मई तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, 5वीं और 8वीं की सभी परीक्षाएं रद्द, बिना परीक्षा के ही घोषित होंगे रिजल्ट

All schools will remain closed till May 10 in Punjab, all exams of 5th and 8th will be canceled, results will be declared without examination. share via Whatsapp

All schools will remain closed till May 10 in Punjab, all exams of 5th and 8th will be canceled, results will be declared without examination.


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब मंत्रीमंडल की हुई मीटिंग में राज्य के दोनों सरकारी और प्राईवेट स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियाँ पहले करने का फैसला किया गया है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन के कारण हो रहे पढ़ाई के नुक्सान को कम किया जा सके। सिंगला ने बताया कि अब एक महीने के लिए गर्मी की छुट्टियाँ 11 अप्रैल से शुरू होंगी और 10 मई तक चलेंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंत्रीमंडल ने यह भी फैसला किया कि पाँचवी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कफ्र्यू से पहले जो पेपर दे दिए थे, उनके आधार पर ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) इन विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में भेजेगा। विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कफ्र्यू के कारण अपने बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुक्सान के कारण अभिभावक चिंतित थे और छुट्टियाँ जल्द करने के इस फैसले से उनको राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्राईवेट स्कूलों को भी 11 अप्रैल से छुट्टियों की शुरूआत करनी चाहिए परन्तु वह अपनी जरूरत के अनुसार इन छुट्टियों की समय सीमा बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीएसईबी ने कफ्र्यू लगाने से पहले पाँचवी कक्षा के तीन पेपर ले लिए थे और अब मंत्रीमंडल ने बाकी रहते दो पेपर रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि आठवीं कक्षा के सम्बन्ध में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शेष थीं परन्तु अब बोर्ड दोनों कक्षाओं के लिए कोई अन्य पेपर लिए बगैर ही परिणामों की घोषणा करेगा।

All schools will remain closed till May 10 in Punjab, all exams of 5th and 8th will be canceled, results will be declared without examination.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post