` पंजाब रोडवेज की बसें पराली न जलाने के लिए करेगी जागरूक

पंजाब रोडवेज की बसें पराली न जलाने के लिए करेगी जागरूक

AGRICULTURE DEPARTMENT EMBARKS ‘AWARENESS ON WHEELS’ DRIVE TO SENSITIZE PEOPLE ON STUBBLE BURNING share via Whatsapp

AGRICULTURE DEPARTMENT EMBARKS ‘AWARENESS ON WHEELS’ DRIVE TO SENSITIZE PEOPLE ON STUBBLE BURNING

 DEPARTMENT INSTALLS ANTI-STUBBLE BURNING HOARDINGS ON SIDES OF PUNJAB ROADWAYS BUSES


कृषि विभाग रोडवेज की बसों के दोनों तरफ लगाएगा पराली न जलाने के होर्डिंग्स

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
कृषि और किसान कल्याण विभाग पंजाब रोडवेज की बसों के दोनों तरफ पराली को आग न लगाने के संदेश के होर्डिंग्स लगाने का अभियान शुरू कर रहा है। ताकि इन बसों से जिले में हर जगह इस बात को पहुँचा कर लोगों को जागरूक किया जा सके कि इसका पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर कितना बुरा प्रभाव पडता है । इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि विभाग के निदेशक डा सुतंतर कुमार ऐरी ने कहा कि धान की पराली जलाने के प्रभाव से लोगों विशेष तौर पर किसानों को अवगत कराना समय की जरूरत है, जो मानवीय स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा बन रहा है। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के बारे में किसानों को जागरूक करने में इन बसों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। एरी ने कहा कि धान की पराली को जलाने की जगह किसानों को पराली के निपटारे के लिए मशीने जिन पर सरकार सब्सिडी दे रही है उनका लाभ लेना चाहिए, जिससे पराली को न जला कर जिले को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन तकनीकों को अपनाने के लिए, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों को अल्ट्रा-आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए भारी सब्सिडी दे रही है जो काफी उपयोगी हो सकता है। कृषि विभाग के निदेशक ने कहा कि धान की पराली को जलाने के कारण मिट्टी के कई प्रमुख पोषक तत्व और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व नष्ट हो जाते है, जबकि मिट्टी में पराली के अवशेषों को मिला दे तो मिट्टी की उपजाऊ शक्ति में सुधार होता है।

AGRICULTURE DEPARTMENT EMBARKS ‘AWARENESS ON WHEELS’ DRIVE TO SENSITIZE PEOPLE ON STUBBLE BURNING

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post