` पंजाब विधानसभा द्वारा 12वें सत्र की प्रैस कवरेज के लिए पंजाब भवन को सदन के अहातेे के तौर पर बरतने सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी

पंजाब विधानसभा द्वारा 12वें सत्र की प्रैस कवरेज के लिए पंजाब भवन को सदन के अहातेे के तौर पर बरतने सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी

PUNJAB VIDHAN SABHA NOTIFIES PUNJAB BHAWAN EXTENDED PRECINCT OF HOUSE FOR 12TH SESSION'S PRESS COVERAGE share via Whatsapp

PUNJAB VIDHAN SABHA NOTIFIES PUNJAB BHAWAN EXTENDED PRECINCT OF HOUSE FOR 12TH SESSION'S PRESS COVERAGE


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी सुरक्षा सावधानियों का पालना करते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी सिंह ने 15वीं विधानसभा के 12वें सत्र की प्रैस कवरेज के लिए पंजाब भवन, सैक्टर-3 चंडीगढ़ को सदन का अहाता घोषित करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया है। यह फैसला विधानसभा स्पीकर के नेतृत्व में हुई मीटिंग के दौरान लिया गया।
स्पीकर ने बताया कि सैशन की करवरेज करने वाले सभी पत्रकारों के लिए कोविड-19 टैस्ट करवाना अनिवार्य है। पत्रकारों को टैस्ट करवाने की सुविधा देने के लिए पंजाब भवन, सैक्टर-3, चंडीगढ़ में 25-26 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप लगाया जायेगा। केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले पत्रकारों को ही पंजाब भवन में दाखिल होने की आज्ञा होगी। मीटिंग के बाद जानकारी देते हुए पंजाब विधानसभा के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब भवन के हाल के बाहर प्रत्येक टीवी चौनल के सिर्फ एक कैमरामैन और एक पत्रकार को कवरेज करने की आज्ञा होगी जहाँ से सैशन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। हाल में कोई भी कैमरा / मोबाइल फोन लेजाने की आज्ञा नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब विधानसभा मैंबर पंजाब भवन के खुले क्षेत्र में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि एक संस्था के सिर्फ एक पत्रकार को कवरेज करने की आज्ञा है। पत्रकारों को सम्बन्धित संस्था के संपादक / ब्यूरो चीफ की सहमति से फॉर्म भरकर पंजाब विधानसभा प्रैस गैलरी समिति की सिफारिश के लिए 25 अगस्त, 2020 दोपहर 12 बजे तक जमा करवाना होगा।

PUNJAB VIDHAN SABHA NOTIFIES PUNJAB BHAWAN EXTENDED PRECINCT OF HOUSE FOR 12TH SESSION'S PRESS COVERAGE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post