` पंजाब सरकार की कौवा एप लोगों के घरों तक जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को बनायेगी विश्वसनीय
Latest News


पंजाब सरकार की कौवा एप लोगों के घरों तक जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को बनायेगी विश्वसनीय

PUNJAB GOVERNMENT’S COVA APP TO ENSURE SUPPLY OF ESSENTIAL ITEMS ON DOOR STEPS OF PEOPLE share via Whatsapp


PUNJAB GOVERNMENT’S COVA APP TO ENSURE SUPPLY OF ESSENTIAL ITEMS ON DOOR STEPS OF PEOPLE
 
•    DC EXHORTS PEOPLE TO TAKE OPTIMALLY UTILIZE THIS APP FOR THEIR CONVENIENCE


डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को अधिक से अधिक एप का प्रयोग करने का किया
आह्वान

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
कर्फ्यू के दौरान लोगों को बडे स्तर पर राहत प्रदान करने और जरूरी वस्तुओं की घरों तक सप्लाई को और आसान बनाने के उदेश्य के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा कौवा एप के द्वारा जरूरी वस्तुओं की घर -घर सप्लाई की शुरुआत कर दी गई है। इस से सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य  में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य  सरकार की तरफ से कौवा एप के द्वारा जरूरी वस्तुओं  जैसे किराना, सब्जियां, दूध और दवाईयां आदि लोगों के घरों तक सप्लाई करने की शुरुआत की गई है। उन्होने कहा कि इस एप को राज्य में कोविड -19 से सम्बन्धित जानकारी के लिए पहले ही प्रयोग किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि एप को पले स्टोर से डाउनलोड करके जरूरी वस्तुओं की होम डिलवरी के लिए सप्लाई के लिए प्रयोग किया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला मुख्य खुराख और सप्लाई कंट्रोलर नरिन्दर सिंह को किराना, जोनल लाईसैंसिंग अथारटी लखवंत सिंह दवाईयां, जिला मंडी अधिकारी दविंदर सिंह फल और स4िजयाँ और जनरल मैनेजर वेरका रुपिन्दरपाल सिंह को दूध और डेरी उत्पादों की सप्लाई से सम्बन्धित अलग अलग वैंडरों से प्रर्थानापत्र  प्राप्त करने के लिए नामंकन किया गया है। उन्होने कहा कि परवानगी के बाद वैंडरों को कौवा एप पर डिस्पले किया जायेगा जहाँ से लोग किराना, दवाईयां, फल और सब्जियां और दूध और दूध उत्पादों को घरों तक सप्लाई करने के लिए अपनी माँग कर सकते हैं।  शर्मा ने लोगों को न्योता दिया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस एप का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाये। डिप्टी कमिश्नर ने दोहराया कि जिला प्रशासन लोगों को जरूरी वस्तुओं की सप्लाई उन के घरों तक पहुँचाने के लिए वचनबद्ध है और इस काम में कोई कमी  बाकी नहीं छोडी जायेगी।

PUNJAB GOVERNMENT’S COVA APP TO ENSURE SUPPLY OF ESSENTIAL ITEMS ON DOOR STEPS OF PEOPLE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी