` पंजाब सरकार की मांग पर जालंधर शहर व लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का सिलसिला जारी

पंजाब सरकार की मांग पर जालंधर शहर व लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का सिलसिला जारी

Worker's special train continues from Jalandhar city and Ludhiana on the demand of Punjab government share via Whatsapp

Worker's special train continues from Jalandhar city and Ludhiana on the demand of Punjab government


फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों का कार्य काबिले तारिफ,स्टेशनों पर पुख्ता प्रबंध

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
रेल मंत्रालय के निर्देशों पर फिरोजपुर रेलवे डिवीजन में प्रदेश के आग्रह पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार से चला रहा है।  रेलवे केवल राज्य सरकार द्वारा निर्धारित यात्रियों को स्वीकार कर रहा है। रेलवे अन्य किसी यात्री समूह या व्यक्ति को स्टेशन पर नहीं आना है। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को अपने मूल स्थान जाने के लिए जालंधर से गाजीपुर सिटी के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल दिनांक-05.05.20 की रात चलाई गई थी। जालंधर सिटी से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज चलाई गई जो कि 1200 यात्रियों के साथ दोपहर में रवाना हुई। संपूर्ण व्यवस्था सुचारू ढंग से की गई थी, बोर्डिंग के समय प्रत्येक यात्री द्वारा सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क पहनना, कतारबद्ध तरीके से चढ़ना, प्रत्येक कोच में यात्रियों की संख्या को सीमित करना सुनिश्चित किया गया था । ट्रेन को एस्कॉर्ट करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को नियुक्त किया गया है ।
लुधियान से प्रयागराज के लिए मंगलवार की रात रवाना किया

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को अपने मूलस्थान जाने के लिए लुधियाना से प्रयागराज को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल मंगलवार को दिनांक-05.05.20 की रात चलाई गई है।।

लुधियाना से बरेली के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई
बुधवार को लुधियाना से बरेली (उत्तर प्रदेश) के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज चलाई गई । यह ट्रेन लुधियाना स्टेशन से 1188 यात्रियों के साथ सुबह रवाना हुई है।

दूसरी ट्रेन लुधियाना से डाल्टनगंज के लिए दोपहर के लिए रवाना हुई
बुधवार को दूसरी ट्रेन लुधियाना से डाल्टनगंज (झारखण्ड) के लिए चलाई गई | यह ट्रेन लुधियाना स्टेशन से 1188 यात्रियों के साथ दोपहर में रवाना हुई | संपूर्ण व्यवस्था सुचारू ढंग से की गई थी, बोर्डिंग के समय प्रत्येक यात्री द्वारा सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क पहनना, कतारबद्ध तरीके से चढ़ना, प्रत्येक कोच में यात्रियों की संख्या को सीमित करना सुनिश्चित किया गया था । ट्रेन को एस्कॉर्ट करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को नियुक्त किया गया है ।

Worker's special train continues from Jalandhar city and Ludhiana on the demand of Punjab government

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post