` पंजाब सरकार लोगों के लिए सुरक्षित और मानक खाद्य पदार्थों को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्धःबलबीर सिंह सिद्धू
Latest News


पंजाब सरकार लोगों के लिए सुरक्षित और मानक खाद्य पदार्थों को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्धःबलबीर सिंह सिद्धू

PUNJAB GOVERNMENT COMMITTED TO ENSURE SAFE & HEALTHY FOOD: BALBIR SINGH SIDHU share via Whatsapp

PUNJAB GOVERNMENT COMMITTED TO ENSURE SAFE & HEALTHY FOOD: BALBIR SINGH SIDHU

 ·        Health Minister gives appointment letters to 18 Food Safety Officers


स्वास्थ्य मंत्री ने 18 फूड सेफ्टी अफसरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब सरकार मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत लोगों के लिए सुरक्षित और मानक खाद्य पदार्थों को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है। इन विचारों का प्रगटावा स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ 18 नए भर्ती किए गए फूड सेफ्टी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपने के मौके पर किया। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिशनरेट को लोगों के लिए सुरक्षित खाद्य पदार्थों के वितरण सम्बन्धी फूड बिजऩेस ऑपरेटरों (एफ.बी.ओज़) को जागरूक करने और असुरक्षित एवं ग़ैर-मानक खाद्य पदार्थों की सप्लाई में शामिल एफ.बी.ओज़ के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की जि़म्मेदारी सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग का फूड सेफ्टी विंग रोज़ाना छापेमारी और जांच कार्यवाहियां कर रहा है, जिसके अंतर्गत पिछले साल तकरीबन 9 हज़ार जांच कार्यवाही की गईं और डिफॉलटरों के विरुद्ध चीफ़ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट और अतिक्ति डिप्टी कमिशनरों की अदालत में मुकद्दमे चलाए गए। स. सिद्धू ने बताया कि अदालत द्वारा पिछले एक साल में 13 व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया है, और 6 महीने की कैद की सज़ा सुनाई गई है। इसके साथ ही अनियमितताओं में शामिल 2162 फूड बिजऩेस ऑपरेटरों को 3.30 करोड़ रुपए के जुर्माने किये गए हैं। स. सिद्धू ने कहा कि विभाग सिफऱ् 29 फूड सेफ्टी अफसरों के साथ काम कर रहा था और खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर बेहतर निगरानी के लिए विभाग में नए अधिकारी भर्ती करने की ज़रूरत महसूस की गई, इसलिए विभाग द्वारा 24 और फूड सेफ्टी अफ़सर भर्ती किए गए हैं।  मंत्री ने आगे कहा कि स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए आज 18 चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और उनको तनदेही और पारदर्शिता के साथ काम करने की हिदायत भी दी गई है, जिससे पंजाब के लोगों को सुरक्षित और मानक खाद्य पदार्थ मुहैया करना यकीनी बनाया जा सके। फूड एंड ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर स. काहन सिंह पन्नू ने कहा कि राज्य में नए फूड सेफ्टी अफसरों की भर्ती से खाद्य पदार्थों के कारोबार के क्षेत्र में गलत गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खि़लाफ़ कार्यवाही करने सम्बन्धी कमिश्नरेट की कोशिशों को और बल मिलेगा।

PUNJAB GOVERNMENT COMMITTED TO ENSURE SAFE & HEALTHY FOOD: BALBIR SINGH SIDHU

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी