` पंजाब: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार, 22 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1642 हुए ठीक

पंजाब: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार, 22 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1642 हुए ठीक

Punjab: Coronavirus infects figures exceed 2000, 22 new Corona positive cases share via Whatsapp

Punjab: Coronavirus infects figures exceed 2000, 22 new Corona positive cases

न्यूज डेस्क:
पंजाब में कोरोना के 22 पॉजिटिव नए केस सामने आए। इनमें 19 पॉजिटिव लुधियाना जिले के हैं। सूबे में अब तक कोरोना से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2002 हो गई है। इस बीच, एक ही दिन में 95 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1642 हो गया है।

24 घंटे के दौरान पॉजिटिव पाए गए 22 लोगों में  8 कैदी, 4 फ्लू से पीड़ित, 2 आरपीएफ के जवानों के करीबी, दो वार्ड अटेंडेंट के अलावा एक नया पॉजिटिव केस मिला है। इनके अलावा पटियाला में 2 और गुरदासपुर में 1 नया पॉजिटिव केस नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु का है। 55 हजार कोरोना संदिग्ध की जांच स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 55634 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 50070 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। 3562 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 322 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक मरीज वेंटिलेटर पर है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में लोगों को बड़ी राहत, संपत्ति टैक्स जमा करने की तारीख सरकार ने बढ़ाई
मंगलवार को 95 ठीक होकर लौटे
इस दौरान ठीक हुए 95 मरीजों में जालंधर के 6, तरनतारन के 7, होशियारपुर के 3, संगरूर के 7, मुक्तसर के 2, फरीदकोट के 6, रोपड़ के 4, मोगा का 1, फाजिल्का के 39, पठानकोट के 11 और मानसा के 9 लोग शामिल हैं।

Punjab: Coronavirus infects figures exceed 2000, 22 new Corona positive cases

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post