` पंजाब: कोरोना से 29वीं मौत, 87 नए मामले, मोहाली जिले में तीसरी मौत

पंजाब: कोरोना से 29वीं मौत, 87 नए मामले, मोहाली जिले में तीसरी मौत

Punjab: 29th death from Corona, 87 new cases, third death in Mohali district share via Whatsapp

Punjab: 29th death from Corona, 87 new cases, third death in Mohali district

चंडीगढ़,न्यूज़ डेस्क:
पंजाब के मोहाली से एक बड़ी दुखद खबर आई है। मोहाली में एक बुजुर्ग की मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। पंजाब में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1731 आ पहुंची है। शुक्रवार को सबसे अधिक मामले गुरदासपुर, नवांशहर, अमृतसर में सामने आए। गुरदासपुर में 24, नवांशहर में 18, अमृतसर, तरनतारन और जालंधर में 11-11, कपूरथला में पांच, फतेहगढ़ साहिब में 4, बरनाला, बठिंडा और मानसा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल 152 लोग ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। वर्तमान रिपोर्ट के मुताबिक अमृतसर में अब तक कुल 287, जालंधर में 158, तरनतारन में 161, लुधियाना में 125, गुरदासपुर में 117, नवांशहर में 103, मोहाली और पटियाला में 95-95, होशियारपुर में 89, संगरूर में 88, श्री मुक्तसर साहिब में 65, मोगा में 56, फरीदकोट के 45, फिरोजपुर में 43, बठिंडा में 40, फाजिल्का में 39, पठानकोट में 27, फतेहगढ़ साहिब में 24, कपूरथला में 23, बरनाला में 21, मानसा के 20 और रोपड़ में 16 संक्रमित मिले हैं।
मोहाली जिले में तीसरी मौत
शुक्रवार को जीरकपुर में कोरोना से पहली जबकि मोहाली जिले में तीसरी मौत हो गई। मृतक की पहचान 74 साल के विजय के रूप में हुई है। वे बलटाना के सैनी विहार फेस-3 में रह रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी सावधानियां बरतते हुए उनका चंडीगढ़ में सेक्टर-25 के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया है। वे फेफड़ों के कैंसर से भी पीड़ित थे।

Punjab: 29th death from Corona, 87 new cases, third death in Mohali district

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post