इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के पुखरायां के पास तडक़े पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब सौ यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं- झांसी-05101072 , उरई-051621072, कानपुर-05121072, पुखरायां-05113-270239-। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी को निजी तौर पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने के निर्देश दे दिए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले पर नजर रखी जा रही है।