` पटना में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव की धूम

पटना में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव की धूम

350 th birth anniversary og Sri Guru Gobind Singh in Patna share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सैंटर, पटना: सिखों के दशम गुरू श्री गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाशोत्सव बड़ी श्रद्वा व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर  चारर गुरुद्वारा साहिबान को रंग-बिरंगी लाईटों और रोशनियों से सजाने पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस संबंध में बिहार टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर ओम प्रकाश ने बताया कि इन गुरुद्वारों साहिबान में तरव्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा हांडी साहिब, गुरु का बाग और गुरुद्वारा कंगन घाट शामिल है। बैंगलोर की एक कंपनी यह कार्य कर रही है।  इसके साथ ही यहां लेजर शो का भी खास प्रबंध किया गया है। इस शो में गुरु साहिब के साथ संबंधित इतिहास दिखाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुरव्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना साहिब में  तरव्त श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए और गुरु जी का आर्शीवाद लिया। श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर पूरे पटना शहर पर खालसा रंग चढ़ा हुआ है और लाखों की गिनती में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

350 th birth anniversary og Sri Guru Gobind Singh in Patna

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post