इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: यहां देहात के पास रूरी में अजमेर-सेलदाह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा बुधवार अल सुबह 5.30 बजे हुआ जब ट्रेन एक पुल से गुजर रही थी और इसका एक डिब्बा पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं कई घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कानपुर देहात की सीएमओ के अनुसार दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हुई है। कहा जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के 13 डिब्बे और जनरल क्लास के दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। इनमें से दो डिब्बे एक खाली सूखी पड़ी नहर में भी गिर गए। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। जनसंपर्क अधिकारी मालवीय के अनुसार कानपुर और टुंडला स्टेशनों से राहत ट्रेनें रवाना कर दी गई हैं और ट्रेन के बाकी बचे यात्रियों को कानपुर स्टेशन लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन दुर्घटना के कारण दिल्ली हावड़ा मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और करीब एक दर्जन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।