` पटरी से उतरे सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे, 2 की मौत
Latest News


पटरी से उतरे सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे, 2 की मौत

Sealdah-Ajmer Express derailed 15 coaches, 2 dead share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: यहां देहात के पास रूरी में अजमेर-सेलदाह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा बुधवार अल सुबह 5.30 बजे हुआ जब ट्रेन एक पुल से गुजर रही थी और इसका एक डिब्बा पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं कई घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कानपुर देहात की सीएमओ के अनुसार दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हुई है। कहा जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के 13 डिब्बे और जनरल क्लास के दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। इनमें से दो डिब्बे एक खाली सूखी पड़ी नहर में भी गिर गए। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। जनसंपर्क अधिकारी मालवीय के अनुसार कानपुर और टुंडला स्टेशनों से राहत ट्रेनें रवाना कर दी गई हैं और ट्रेन के बाकी बचे यात्रियों को कानपुर स्टेशन लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन दुर्घटना के कारण दिल्ली हावड़ा मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और करीब एक दर्जन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

Sealdah-Ajmer Express derailed 15 coaches, 2 dead

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी