इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को आग लग गई। इस वजह से हुए धमाके में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दो शव बरामद कर लिए गए हैं। माना जा रहा है कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में बहुत सारे वर्कर मौजूद थे। शुरुआती मीडिया रिपोट्र्स में 16 लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की बात कही गई। धमाका सुबह सात 7:45 के आसपास हुआ। धमाके के बाद आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की तीन गाडिय़ां पहुंचीं। धमाके की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि केमिकल टैंक में चिंगारी इस हादसे की वजह बना। धमाके की वजह से फैक्ट्री की इमारत तबाह हो गई।